delhi crime car hit 2 people including vehicles elderly man died in nand nagari area दिल्ली में बेकाबू कार ने वाहनों समेत 2 को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत; लोगों ने ड्राइवर को पीटा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime car hit 2 people including vehicles elderly man died in nand nagari area

दिल्ली में बेकाबू कार ने वाहनों समेत 2 को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत; लोगों ने ड्राइवर को पीटा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फुटपाट पर बैठे बुजुर्ग पर चढ़ गई।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, रजनीश कुमार पाण्डेयSat, 12 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बेकाबू कार ने वाहनों समेत 2 को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत; लोगों ने ड्राइवर को पीटा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फुटपाट पर बैठे बुजुर्ग पर चढ़ गई। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। बजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय भोगी राम के रूप में और घायल की पहचान 43 वर्षीय सुभाष चंद के रूप में हुई है। घायल को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

ड्राइवर की पिटाई

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को तोड़फोड़ दिया और चालक की जमकर पिटाई भी कर दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 19 वर्षीय चालक बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौके पर जमा भीड़ को वहां से हटाकर माहौल सुचारू कराया।

ड्राइवर से पूछताछ

पुलिस आरोपी से चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय बिलाल चप्पल पहनकर कार चला रहा था। चप्पल कार के एसिलेरेटर में फंस गई जिससे कार अनियंत्रित हो गई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ने एक बाइक, स्कूटी और एक विक्की को टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे की पड़ताल कर रही है।

फुटपाथ पर बैठे थे पीड़ित

पुलिस के मुताबिक, भोगी राम परिवार के साथ ई-2, मकान नंबर-15 में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा दो बेटे रणवीर, सुभाष व एक बेटी अंजली है। शनिवार दोपहर करीब 01.15 बजे भोगीराम खाना कर ई-2 मुख्य मार्ग स्थित एक दुकान पर गए थे। वहां दुकान के पास फुटपाथ पर ही बैठ कर कुछ लोगों से बात करने लगे।

कार के नीचे फंस गए थे

इस बीच अचानक एक अनियंत्रित कार उनकी ओर आई और कई वाहनों व लोगों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर बैठे भोगीराम पर कार चढ़ गई। वह कार के नीचे फंस गए। लोगों ने किसी तरह से उनको कार के नीचे से बाहर निकाला निकाला लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। हादसे में नंद नगरी निवासी सुभाष चंद घायल हो गए।

मातम में बदलीं खुशियां

मृतक भोगीराम के दोनों बेटे रणवीर और सुभाष शादीशुदा हैं जबकि बेटी अंजलि की आने वाली 20 अप्रैल को शादी है। गत शुक्रवार को भोगीराम को एक पोता हुआ था। इसके अलावा बेटी की शादी की तैयारी भी चल रही थी। शनिवार को शादी की खरीदारी के बाद सब वापस आए थे और पूरे परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल था। लेकिन हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया है। शनिवार दोपहर एक बजे भोगीराम खाना खाने के बाद घर के पास मौजूद एक दुकान के पास गये हुए थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद से पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।