Delhi Dehradun Expressway opening related new update know about route and work current status दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की ओपनिंग से जुड़ा नया अपडेट आया सामने, कब तक होगा उद्घाटन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Dehradun Expressway opening related new update know about route and work current status

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की ओपनिंग से जुड़ा नया अपडेट आया सामने, कब तक होगा उद्घाटन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दिल्ली से बागपत तक दोनों सेक्शंस के अधूरे काम पूरे हो गए हैं। 32 किलोमीटर लंबे दोनों सेक्शन का केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। अप्रैल के आखिरी तक इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की ओपनिंग से जुड़ा नया अपडेट आया सामने, कब तक होगा उद्घाटन

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दिल्ली से बागपत तक दोनों सेक्शंस के अधूरे काम पूरे हो गए हैं। 32 किलोमीटर लंबे दोनों सेक्शन का केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। अप्रैल के आखिरी तक इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।

एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन 32 किलोमीटर लंबे हैं। दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है। 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत सीमा में है। बागपत के पास मवीकला गांव में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कमियां मिलने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम टाल दिया गया था। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कॉरिडोर परियोजना का लक्ष्य दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे करना है।

ये भी पढ़ें:सावधान! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर दर्ज होगी FIR

एनएचएआई के अधिकारी का दावा है कि सभी अधूरे कार्य पूरे हो गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण काम एक्सपेंशन जॉइंट का काम था। पहले जो एक्सपेंशन जॉइंट थे, वह मानक के हिसाब से नहीं थे। इस बार दोनों सेक्शन के एक्सपेंशन जॉइंट मानक के हिसाब से लगाए हैं। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से अब दोनों सेक्शन का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।

अक्षरधाम से बागपत तक तैयार हो चुका

एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल (कैलाश कॉलोनी),शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता (लोनी), मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बापगत के (मवीकला) तक है। अक्षरधाम से बागपत तक यह तैयार हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे को बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ा गया है। ईस्टर्न पेरिफेरल पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है। इस तरह तीनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़े जाएंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

परियोजना वर्ष 2023 में पूरी होनी थी

यह परियोजना वर्ष 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन का काम पिछड़ गया। पहले काम पूरा होने का दावा 31 मार्च का था। इसके बाद 15 मई और 15 अगस्त की तारीख तय हुई। दिल्ली के हिस्से में बड़ी मशीन और मजदूर शुरू में कम लगाए गए थे। वहीं, गाजियाबाद में सर्विस रोड के लिए करीब 50 मीटर जमीन पर विवाद था। यह जमीन आवास विकास परिषद् को एनएचएआई को उपलब्ध करानी थी। विवाद के चलते समय पर जमीन नहीं मिल सकी थी। जमीन का विवाद सुलझने पर एक्सपेंशन जॉइंट मानक के हिसाब से नहीं पाए गए। इस तरह परियोजना में देरी हो गई।

अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने कहा, ''दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दोनों खंड के अधूरे कार्य पूरे हो गए हैं। अब इसका सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसके बाद ही उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी।''