FIR will be registered against bike and scooter drivers on Delhi Meerut Expressway सावधान! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर दर्ज होगी FIR, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़FIR will be registered against bike and scooter drivers on Delhi Meerut Expressway

सावधान! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर दर्ज होगी FIR

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक या स्कूटी का सफर अब आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गाजियाबाद के एडीएम सिटी ने सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक में एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
सावधान! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर दर्ज होगी FIR

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक या स्कूटी का सफर अब आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। दरअसल, गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (सिटी) की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर टू व्हीलर्स चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में जिले में दुर्घटना वाले स्थानों पर चर्चा की गई। ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को निर्देश दिए गए। मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज से सद्भावना कट, कौशिक ढाबा और टोल उद्योग कुंज पर ब्लैक स्पॉट है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स की एंट्री रोकेगी पुलिस की टास्क टीम, 30 हजार तक का होगा चालान

एनएचएआई की ओर से बताया गया कि ठेकेदार को 15 दिन पहले वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है, जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में एनएचएआई को यह भी निर्देश दिया गया कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आईपीएम कट के पास वाहनों के निकलने के लिए दो लेन बनाई जाएं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ पर प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद कराया जाए। उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की ओपनिंग से जुड़ा नया अपडेट आया सामने, क्या है रूट

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश दिए कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 पर बने बस स्टॉप पर रुकने वाली बसें व्यवस्थित तरीके से एक ही लेन में खड़ी की जाएं, जिससे यातायात प्राभावित न हो। बैठक में एनसीआरटीसी से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहे। इस पर नाराजगी जताई गई।

ये भी पढ़ें:टोल टैक्स वाला झटका! दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर ज्यादा लगेगा पैसा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर्स की एंट्री पर रोक है। टू-व्हीलर्स के कारण इस पर कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों पर रोक लगाने के लिए मोटे जुर्माने बाद अब एक और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि, मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की निर्धारित स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।