Police task team will stop two wheelers entry on Delhi Meerut Expressway challan up to 30 thousand rupees दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स की एंट्री रोकेगी पुलिस की टास्क टीम, 30 हजार रुपये तक होगा चालान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Police task team will stop two wheelers entry on Delhi Meerut Expressway challan up to 30 thousand rupees

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स की एंट्री रोकेगी पुलिस की टास्क टीम, 30 हजार रुपये तक होगा चालान

Delhi Meerut Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर दो-पहिया वाहनों की एंट्री रोकने का काम पुलिस की टास्क टीम करेगी। एडीजी की सख्ती के बाद मेरठ और गाजियाबाद दोनों ही जगहों से दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/मेरठ। हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स की एंट्री रोकेगी पुलिस की टास्क टीम, 30 हजार रुपये तक होगा चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर दो-पहिया वाहनों की एंट्री रोकने का काम पुलिस की टास्क टीम करेगी। एडीजी की सख्ती के बाद मेरठ और गाजियाबाद दोनों ही जगहों से दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही हैं। इसके अलावा अवैध कट को खोजने के लिए एसपी ट्रैफिक ने खुद डीएमई का निरीक्षण किया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है। दो पहिया वाहनों के कारण इस पर कई हादसे हो चुके हैं। एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने खुद एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें दो पहिया वाहन दिखाई दिए। इसे लेकर अब सख्त आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम टू दिल्ली तक यह सड़क होगी 50 मीटर चौड़ी, जयपुर हाईवे पर घटेगा जाम

मेरठ और गाजियाबाद पुलिस को सख्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है, ताकि इस एक्सप्रेसवे पर कोई भी दो पहिया वाहन न चढ़ने पाए। इसके लिए एसपी ट्रैफिक मेरठ को भी निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने अपनी एक टीम बनाई है, जो परतापुर पुलिस के साथ मिलकर काशी टोल प्लाजा पर ड्यूटी करेगी और यहां से आगे जाने वाले दो पहिया वाहनों का चालान करेगी। सभी दो पहिया वाहनों को वापस किया जाएगा। ऐसी ही व्यवस्था गाजियाबाद में कराई जा रही है।

अवैध कट से भी आ रहे दो पहिया वाहन

दो पहिया वाहन डीएमई पर लाने के लिए कुछ अवैध कट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व में भी दो कट चिन्हित कर वहां मिट्टी डलवाकर बंद कराया गया था। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा सोमवार शाम को डीएमई के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान एक कट चिन्हित कर बंद कराया गया है।

दो पहिया वाहन ले जाने वाले सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी

डीएमई पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन ले जाने वाले लोग पुलिसकर्मी ही हैं। इस बात की पुष्टि अफसरों ने खुद की है। ऐसे में इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। इन वाहनों को रोकने के समय पुलिस कर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर समेत तैनाती का स्थान भी नोट किया जाएगा।

20 से 30 हजार रुपये का हो सकता है चालान

डीएमई पर दो पहिया वाहन ले जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना है। ऐसे में टीम को आदेश दिया गया है कि जो भी दो पहिया वाहन दिखाई दे, उसका 20 से 30 हजार रुपये का चालान किया जाए। इसके लिए टोल पर लगे कैमरों की भी मदद ली जाएगी।

राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मेरठ ने कहा, ''डीएमई पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। जो दो पहिया वाहन एक्सप्रेस वे पर आया उसका चालान होगा और वाहन भी सीज किए जाएंगे। एंट्री रोकने के लिए टीम को लगाया गया है, जो सुबह आठ से 10 और शाम को पांच से आठ बजे तक सख्ती से निगरानी करेगी।''