भारी बारिश हो या भीषण गर्मी, दिल्लीवालों को नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी; दिल्ली पुलिस का ये प्लान
दिल्ली पुलिस मौसम संबंधी व्यवधानों से निपटने की तैयारी बढ़ाने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के साथ समन्वय तंत्र स्थापित करेगी, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बारे में समय पर अलर्ट प्राप्त हो सके।
दिल्ली पुलिस मौसम संबंधी व्यवधानों से निपटने की तैयारी बढ़ाने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के साथ समन्वय तंत्र स्थापित करेगी, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बारे में समय पर अलर्ट प्राप्त हो सके।
अधिकारी ने कहा कि आईएमडी से जल्द सूचना मिलने से पुलिस को विशेष रूप से भारी बारिश, आंधी और लू जैसी चरम मौसम की घटनाओं से पैदा यातायात व्यवधानों और सार्वजनिक सुरक्षा जोखिमों की स्थिति में तुरंत कदम उठाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया, इस पहल से हमें पहले से ही संसाधन जुटाने और लोगों को जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करने में मदद मिलेगी।
अधिकारी ने कहा कि उनका मकसद प्रतिकूल मौसम के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और व्यवस्था बनाए रखना है। दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हम राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी तरह की यातायात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मौसम संबंधी अग्रिम चेतावनी से हमें यह समझने में भी मदद मिलेगी कि उन स्थानों पर यातायात को कैसे बनाए रखा जाए, जहां आमतौर पर बारिश के बाद भारी यातायात अव्यवस्था देखने को मिलती है।’
पुलिस के मौसम संबंधी चेतावनियों से अवगत रहने से शहर के बुनियादी ढांचे और यातायात पर प्रतिकूल मौसम के असर को कम करने की संभावना है। प्रमुख यातायात मार्गों और जलभराव की आशंका वाले निचले इलाकों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। दिल्ली पुलिस अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और हेल्पलाइन सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को समय से जानकारी देगी।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में वर्षा जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया। अधिकारियों को पेड़ों के उखड़ने या टहनियों के गिरने और कई वाहनों को नुकसान पहुंचने के संबंध में शुक्रवार को लगभग 300 शिकायतें प्राप्त हुईं। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग ने रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे के बीच सिर्फ छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की थी।