delhi traffic advisory 20th may Chennai super kings rajasthan royals ipl match jam route diversion all updates दिल्ली में 20 मई को CSK Vs RR का मुकाबला,जाम से बचने के लिए पढ़ लीजिए एडवायजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi traffic advisory 20th may Chennai super kings rajasthan royals ipl match jam route diversion all updates

दिल्ली में 20 मई को CSK Vs RR का मुकाबला,जाम से बचने के लिए पढ़ लीजिए एडवायजरी

दर्शकों की भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईMon, 19 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 20 मई को CSK Vs RR का मुकाबला,जाम से बचने के लिए पढ़ लीजिए एडवायजरी

दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर है। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच से पहले आज ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। 20 मई शाम 5 बजे के बाद मैच के चलते सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल सकता है। दर्शकों की भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, इस दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग,जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आसफ अली रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। परामर्श में कहा गया है कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों या बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें आगे कहा गया है कि यात्रियों को जेएलएन मार्ग पर राजघाट से कमला मार्केट,असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और बीएसजेड मार्ग पर दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक के रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।

स्टेडियम में बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर बने खास गेटों से ही एंट्री मिलेगी, और पार्किंग सिर्फ उन्हीं गाड़ियों के लिए होगी जिनके पास सही लेबल लगा होगा। परामर्श में कहा गया है, "राजघाट पावर हाउस रोड, माता सुंदरी रोड और वेलोड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग और पार्क-एंड-राइड की सुविधा उपलब्ध रहेगी, और मैच शुरू होने से दो घंटे पहले से लेकर मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक स्टेडियम के लिए शटल बसें चलेंगी।" इसमें आगे कहा गया है कि ऐप-आधारित टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वे आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग करें और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और राजघाट चौक पर पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट का इस्तेमाल करें।