Delhi weather forecast what IMD delhi predict on heatwave Delhi Weather : दिल्लीवालों को ‘कूल’ करने वाली खबर, IMD ने लू पर की क्या भविष्यवाणी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi weather forecast what IMD delhi predict on heatwave

Delhi Weather : दिल्लीवालों को ‘कूल’ करने वाली खबर, IMD ने लू पर की क्या भविष्यवाणी

टेम्प्रेचर के टॉर्चर से परेशान दिल्लीवालों के लिए थोड़ी भरी खबर है। दिल्ली में चल रही तेज हवाओं के चलते झुलसाने वाली गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी सप्ताहभर लू की वापसी की संभावना नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्लीवालों को ‘कूल’ करने वाली खबर, IMD ने लू पर की क्या भविष्यवाणी

तपती गर्मी और टेम्प्रेचर के टॉर्चर से परेशान दिल्लीवालों के लिए थोड़ी भरी खबर है। दिल्ली में चल रही तेज हवाओं के चलते झुलसाने वाली गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि अभी सप्ताहभर लू की वापसी की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही। हालांकि, शुक्रवार रात आंधी और बारिश के चलते मौसम में नमी थी। इसके चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा। 

दिल्ली के सफदरजंग में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

साफ हुई हवा: तेज हवा, बूंदाबांदी से राजधानी की हवा में मौजूद प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। शनिवार को तीन दिन बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 200 अंक से नीचे दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। 

बता दें कि, शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ते पारे के स्तर से कुछ राहत दिलाई। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार में वेधशालाओं ने 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।