Electricity cables have become a mess in Delhi, what did the CM say about underground wiring क्या दिल्ली में खत्म हो जाएंगे बिजली केबिल के जाल; अंडरग्राउंड वायरिंग पर क्या बोलीं सीएम रेखा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsElectricity cables have become a mess in Delhi, what did the CM say about underground wiring

क्या दिल्ली में खत्म हो जाएंगे बिजली केबिल के जाल; अंडरग्राउंड वायरिंग पर क्या बोलीं सीएम रेखा?

इन बिजली के तारों के जाल को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि दिल्ली सरकार इन तारों को पूरे शहर से हटाने की योजना पर बना रही है।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
क्या दिल्ली में खत्म हो जाएंगे बिजली केबिल के जाल; अंडरग्राउंड वायरिंग पर क्या बोलीं सीएम रेखा?

देश की राजधानी दिल्ली की कई गलियां इतनी सकरी हैं कि वहां बिजली के तारों का जाल, जी का जंजाल बना हुआ है। इन तारों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। इन तारों से छुटकारा पाना दिल्लीवासियों के लिए सपना सा प्रतीत होता है। इन बिजली के तारों के जाल को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि दिल्ली सरकार इन तारों को पूरे शहर से हटाने की योजना पर बना रही है।

सीएम रेखा गुप्ता 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। तभी उन्होंने दिल्ली में बढ़ रही तारों के जंजाल की इस समस्या पर बोला। उन्होंने कहा- आने वाले सालों में पूरे शहर से ओवरहेड केबल हटाने की योजना है, क्योंकि ये लोगों और संपत्ति के लिए खतरा पैदा करते हैं।

दिल्ली की सीएम ने बताया कि गांवों, दिल्ली के ग्रामीण इलाकों और हमारे बाजारों में ओवरहेड तारों का जाल देखा जा सकता है। कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। इस कारण आग लग जाती है और जान-माल का काफी नुकसान होता है। इन्हीं समस्याओं से दिल्लीवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए सरकार पूरे शहर की वायरिंग को अंडर ग्राउंड करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें:यमुना किनारे तैनात होंगी नावें और गोताखोर; बाढ़ से निपटने में जुटी दिल्ली सरकार
ये भी पढ़ें:मोदी जी महान हैं भले ही...; AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसे 13 तंज
ये भी पढ़ें:'गैस वाली चाय गैस बनाती है'- लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर
ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस के SHO की विदाई पर फूट-फूटकर रोई जनता; पढ़िए राम मनोहर के किस्से
ये भी पढ़ें:खेत में किसान को लगा करंट; लाश देखकर बड़े भाई को आया हार्ट अटैक- 2 मौत से हड़कंप