क्या दिल्ली में खत्म हो जाएंगे बिजली केबिल के जाल; अंडरग्राउंड वायरिंग पर क्या बोलीं सीएम रेखा?
इन बिजली के तारों के जाल को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि दिल्ली सरकार इन तारों को पूरे शहर से हटाने की योजना पर बना रही है।

देश की राजधानी दिल्ली की कई गलियां इतनी सकरी हैं कि वहां बिजली के तारों का जाल, जी का जंजाल बना हुआ है। इन तारों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। इन तारों से छुटकारा पाना दिल्लीवासियों के लिए सपना सा प्रतीत होता है। इन बिजली के तारों के जाल को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि दिल्ली सरकार इन तारों को पूरे शहर से हटाने की योजना पर बना रही है।
सीएम रेखा गुप्ता 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। तभी उन्होंने दिल्ली में बढ़ रही तारों के जंजाल की इस समस्या पर बोला। उन्होंने कहा- आने वाले सालों में पूरे शहर से ओवरहेड केबल हटाने की योजना है, क्योंकि ये लोगों और संपत्ति के लिए खतरा पैदा करते हैं।
दिल्ली की सीएम ने बताया कि गांवों, दिल्ली के ग्रामीण इलाकों और हमारे बाजारों में ओवरहेड तारों का जाल देखा जा सकता है। कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। इस कारण आग लग जाती है और जान-माल का काफी नुकसान होता है। इन्हीं समस्याओं से दिल्लीवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए सरकार पूरे शहर की वायरिंग को अंडर ग्राउंड करने की योजना बना रही है।