आर्य नगर में सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा
बल्लभगढ़ के आर्य नगर में पिछले एक साल से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। शिक्षण संस्थानों के पास स्थिति बेहद खराब है, जिससे छात्रों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। लोग कई बार शिकायत...

बल्लभगढ़, संवाददाता। जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। पिछले करीब एक साल से आर्य नगर में सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। खासकर तीन शिक्षण संस्थानों की ओर जाने वाली गली और मंदिर वाली गली, जो सेक्टर-64 की ओर निकलती हैं, वहां बेहद ज्यादा बुरा हाल है। गलियों में सीवर के बहते गंदे पानी के चलते जहां रोड के आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुष्वार हो चुका है, वहीं दूसरी ओर इस रोड से गुजरने वाले हजारों लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को इस सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायत अनेक बार कर चुके हैं, लेकिन निगम अधिकारी गैरजवाबदेही के चलते कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
आर्य नगर में शिक्षण संस्थानों वाली गली में करीब पांच बड़ी शिक्षण संस्थान है। जहां हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास के सेक्टरों व कॉलोनियों के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैँ। मिल्क प्लांट रोड से यह रोड संस्थानों के सामने से सेक्टर-64 की ओर निकलती है। जहां सीवर का गंदा पानी करीब एक साल से खुलेआम बहता हुआ नजर आता है, जबकि इस रोड से इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी और सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं, जिन्हें इस गंदे पानी से बेहद परेशानी होती है। इसी प्रकार सेक्टर-64 में शिक्षण संस्थान वाली गली के बराबर मंदिर वाली गली है। जहां मंदिर के सामने सीवर का गंदा पानी अक्सर निकलता है। इस कारण जहां आसपास के लोगों को बदबू व गंदगी के चलते काफी परेशानी होती है,वहीं मंदिर में आने वाले श्रृद्धालाओं को भी इसी गंदगी के बीच से होकर निकलना पड़ता है।
रावल पब्लिक स्कूल, आर्य विधा मंदिर, गंगोत्री सीनियर सेकेंड्री स्कूल है। इन शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल आते समय इन बच्चों को गली में इस गंदे पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ती है। कई बार छात्राएं गदें पानी में भी गिर चुकी है। इतना ही नहीं अनेकों बच्चे गंदे पानी से होने वाली बदबू के चलते बीमार भी हो चुके हैं और बीमारी से ग्रस्त भी है।
स्वास्थ्य पर प्रभाव
डॉ.दिनेश गुप्ता का कहना है कि सीवर का गंदा पानी लोगों के लिए काफी खतरनाक है। पीलिया, बुखार सहित पेट संबंधी रोग इस गंदे पानी से हो सकते हैं। इसलिए प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।
आर्य नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लाइन बिछाने में समय लगेगा। बावजूद इस समस्या का अस्थाई समाधान अवश्य कराया जाएगा।
- ओ.पी. कर्दम, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम :
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।