Crime Branch Arrests Two Members of Online Fraud Gang in Palwal ऑनलाइन ऑर्डर के बहाने 53 लाख ठगे, दो गिरफ्तार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCrime Branch Arrests Two Members of Online Fraud Gang in Palwal

ऑनलाइन ऑर्डर के बहाने 53 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

पलवल में ऑनलाइन ऑर्डर देकर लाखों रुपये का माल हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। गिरोह ने 32 लाख और 20 लाख रुपये के माल का ऑर्डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 17 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ऑर्डर के बहाने 53 लाख ठगे, दो गिरफ्तार

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन ऑर्डर देकर लाखों रुपये का माल हड़पने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। शहर में होगा हर अपराधी का हिसाब अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के इस बड़े मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि गांव ततारपुर स्थित सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि 21 जनवरी 2024 को उनके पास प्रिया शर्मा नाम से एक मेल आया, जिसमें माल खरीदने की बात की गई। खुद को उत्तराखंड की बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कर्मचारी बताकर आरोपी प्रिया शर्मा ने 24 जनवरी को माल ऑर्डर किया। इसके बाद आरोपी कुणाल शर्मा ने कंपनी से बाहर एक गोदाम में ट्रक से करीब 32 लाख रुपये का माल उतरवा लिया। इसी तरह 14 फरवरी को 20 लाख से अधिक का दूसरा ऑर्डर भेजा गया, लेकिन दोनों का भुगतान नहीं किया गया। बाद में जांच में पता चला कि प्रिया और कुणाल, बेलराइज कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं। इस मामले में पूर्व में गुरप्रीत उर्फ संटी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मामले में शामिल आरोपी फरीदाबाद एनआईटी निकासी अनूप उर्फ गगन और नेहरू कॉलोनी निवासी महिला आरोपी रणजीत कौर उर्फ रानो को भी गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।