नशा मुक्ति का संदेश लेकर साइक्लोथॉन फरीदाबाद पहुंची
फरीदाबाद में नशा मुक्त हरियाणा के लिए साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य नेताओं ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया। साइक्लोथॉन में 40,000 साइकिल सवार हिस्सा लेंगे और नशा...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नशा मुक्त हरियाणा को लेकर चल रही साइक्लोथॉन 2.0 गुरुवार को जिले की सीमा प्रवेश कर गई। साइक्लोथॉन का कई जगहों पर स्वागत हुआ। वहीं शुक्रवार को 40 हजार साइकिल सवार स्मार्ट सिटी वासियों को नशा मुक्ति का संदेश देंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। सीकरी में बल्लभगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष सोहन पाल छौक्कर , जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, डीसीपी कुलदीप सिंह, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज और स्कूल छात्र-छात्राओं ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया। इस दौरान एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने लोटे नमक डालकर नशा मुक्त हरियाणा की शपथ ली।
------
बल्लभगढ़ में विधायक ने किया स्वागत
सीकरी से साइक्लोथॉन के बल्लभगढ़ में प्रवेश करने पर अग्रवाल धर्मशाला में विधायक मूलचंद शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, टिपरचंद शर्मा ने साइकिल चालकों को मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यहां पर लोगों ने एकत्रित होकर नशा न करने की शपथ ली।
-----------
राज्यमंत्री ने चलाई साइकिल
साइक्लोथॉन 2.0 के तिगांव में प्रवेश करने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के राज्यमंत्री राजेश नागर ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। वहीं उन्होंने साइकिल भी चलाकर नशे दूर और स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
---------
यहां से होकर गुजरी साइक्लोथॉन
बाईपास रोड, सेक्टर आठ बाईपास रोड, बाबा पल्हा गुर्जर चौक, गांव नीमका, गांव तिगांव, सदपुरा, फरीदपुर, ग्रेटर फरीदाबाद वर्ल्ड स्ट्रीट पहुंचे। यहां पर साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने वाले साइकलिस्ट के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए साइकलिस्टों के लिए सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
---------
आज इन रास्तों पर जाने से परहेज करें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार सुबह छह बजे साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री एक घंटे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसमें 40 हजार से अधिक साइक्लोथॉन में 40 हजार से अधिक साइकलिस्ट हिस्सा लेंगे। साइक्लोथॉन सेक्टर-15 मुख्य बाजार, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग से होते हुए अजरौंदा चौक व बीके चौक पहुंचेगी। केएल मेहता कॉलेज में 15 मिनट विश्राम के लिए ठहराव रहेगा। इसके बाद मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेडलाइट, गांव भांकरी, पाली पहुंचेगी। यहां पर भी 15 मिनट का विश्राम ठहराव रहेगा। यहां से फिर साइक्लोथॉन मोहबताबाद, धौज व जमालपुर होते हुए गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह यात्रा के दौरान इन रूट पर जाने से परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।