मेट्रो और रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेवलेटर लगेगा
फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन और ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन के बीच 500 मीटर लंबा ट्रेवलेटर बनाया जाएगा। यह यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करेगा। एफएमडीए ने इसके लिए 38 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया...

फरीदाबाद, धनंजय चौहान। एयरपोर्ट की तर्ज पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन के बीच ट्रेवलेटर (स्वचालित पैदल पथ) बनाया जाएगा। यह ट्रेवलेटर लगभग 500 मीटर लंबा होगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन के बीच एयरपोर्ट जैसी फीलिंग आएगी। इसे लेकर एफएमडीए ने 38 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के दोनों तरफ पांच-पांच मंजिला पार्किंग तैयार की जा रही है। इसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर आगमन और प्रस्थान अलग-अलग होगा। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी होगी। वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही के लिए अभी कोई सीधा फुटओवर ब्रिज नहीं है। ऐसे में कई बार लोग हाईवे पार कर जान जोखिम में डालकर मेट्रो स्टेशन पहुंचते हैं। दूसरी तरफ दोनों स्टेशन के बीच की दूरी को कम करने के लिए पांच वर्ष पहले स्मार्ट सिटी परियाेजना के तहत स्काई वॉक और मल्टी मॉडल हब बनाने की योजना तैयारी की गई थी, जो सिरे नहीं चढ़ी। इसके बाद फुट ओवर ब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया गया, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा और आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए इसे ट्रेवलेटर में बदल दिया गया है। यह वही तकनीक है जो अक्सर एयरपोर्ट्स पर देखने को मिलती है, लेकिन पहली बार शहर में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की दूरी को कवर करने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है।
--
यात्री सीढ़ियों पर खड़े होकर पहुंचेंगे मेट्रो स्टेशन
योजना के तहत, यात्री सीढ़ियों पर खड़े होकर बिना कोई अतिरिक्त मेहनत किए मेट्रो से रेलवे स्टेशन या रेलवे से मेट्रो स्टेशन तक जा सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के लिए यात्रा और अधिक सरल हो जाएगी। स्मार्ट सिटी के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो सकती है। हालांकि बल्लभगढ़ में पहले से ही एक फुट ओवर ब्रिज मौजूद है जो मेट्रो और रेलवे स्टेशन को जोड़ता है, और उसकी सफलता को देखते हुए अब फरीदाबाद में ट्रेवलेटर बनाने की योजना तैयार की गई है।
--
वर्जन
ओल्ड फरीदाबाद और मेट्रो स्टेशन के बीच एक ट्रेवलेटर बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। योजना पर करीब 38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। -रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।