कार की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल
पलवल में घर्रोट-हथीन मार्ग पर एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक चला रहे पिता बच्चू सिंह को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके बेटे को मामूली चोटें आईं। कार चालक मौके से फरार हो...

पलवल,संवाददाता। घर्रोट-हथीन मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा उसका बेटा घायल हो गया। घर्रोट गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह और उसके पिता बच्चू सिंह बाइक पर सवार होकर हथीन जा रहे थे। बाइक को उसके पिता बच्चू सिंह चला रहे थे। स्वामीका गांव के निकट कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसे मामूली चोटें आई जबकि उसके पिता बच्चू सिंह को गंभीर चोटें आईं। मौका पाकर कार समेत चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन पिता हथीन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसके पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पलवल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसके पिता बच्चू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।