Fatal Accident on KGP Bus Hits Canter Driver Changing Tire केजीपी पर कैंटर के फटे टायर को बदलते समय बस की टक्कर से ड्राइवर की मौत, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFatal Accident on KGP Bus Hits Canter Driver Changing Tire

केजीपी पर कैंटर के फटे टायर को बदलते समय बस की टक्कर से ड्राइवर की मौत

बल्लभगढ़ में केजीपी पर एक बस ने कैंटर का टायर बदलते समय ड्राइवर जगपाल सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बस चालक फरार हो गया और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना से संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 2 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
केजीपी पर कैंटर के फटे टायर को बदलते समय बस की टक्कर से ड्राइवर की मौत

बल्लभगढ़, संवाददाता। केजीपी पर शुक्रवार की भोर में कैंटर का टायर बदलते समय एक बस ने कैंटर के ड्राइवर को टक्कर मार दी। इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव धन्सानी थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर निवासी तरसपाल ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है और खाली समय में अपने बड़े भाई जगपाल सिंह के साथ उसकी गाड़ी कैंटर पर चक्कर लगवाने जाता हूं। गुरुवार को वह और उसका भाई अपनी गाड़ी कैंटर को लेकर रामपुर सवार से हरी मिर्ची भरकर बासवाड़ा राजस्थान के लिए शाम करीब 8-9 बजे चले थे।

गाड़ी उसका भाई चला रहा था व वह साथ में बैठा था। जब हम केजीपी से हापुड टोल से फरीदाबाद छायंसा टोल से 3-4 किलोमीटर पहले अरुआ गांव के पास उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया। उसका भाई जगपाल सिंह गाड़ी को सड़क किनारे साईड में लगाकर टायर बदलने लगे। 2 मई की सुबह 3-4 बजे उसका भाई जगपाल सिंह टायर बदल रहा था व वह बैटरी लेकर पीछे से आने वाले वाहनों को सुचना देकर व ईशारा करके दूसरी साईड कर रहा था । तभी एक डबल सीटर बस चालक तेज गति, लापरवाही व गफलत से चलाता हुआ आया तथा अपनी गाड़ी आयशर कैन्टर का टायर बदल रहे उसके भाई जगपाल सिंह को टक्कर मारकर उसके उपर से बस उतार ले गया तथा बस चालक ने उसकी गाडी में भी साईड में रगड मारी। वह भाग कर अपने भाई जगपाल सिंह के पास गया तो उसका भाई बेसुध पड़ा था । जो बस चालक करीब 150-200 मीटर दूर जाकर बस को सड़क किनारे खड़ी करके अधेरें में भाग गया। उसके बाद उसने भागकर बस के पास पहुंचकर बस का नम्बर देखा और नोट कर लिया। इसके बाद 112 पर सुचना देकर पुलिस को बुलाया । इसके बाद पुलिस ने उसके भाई के शव को बी.के अस्पताल पोस्टमार्र्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।