कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बल्लभगढ़ में मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक दिनेश की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती...

बल्लभगढ़, संवाददाता।मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव शाहपुरा गांव के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बडोली निवासी तेजबीर ने बताया कि वह तीन भाई वा तीन बहने हैं। तीनो बहन अभी अविवाहित हैं। सबसे बडा प्रमोद, फिर दिनेश तीसरे नम्बर पर वह खुद और उसके बाद बहन निशा, मनीषा वा अनीशा है। माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। 10 अप्रैल की सुबह उसका भाई दिनेश व उनके गांव में किरायेदार धर्मेन्द्र सिंह उसकी बाइक पर सवार होकर पुराने गांव गुलावद पलवल जा रहे थे। करीब 8.15 बजे पर उसे पता चला कि उसके बड़ा भाई दिनेश और धर्मेन्द्र सिंह जिस बाइक पर जा रहे थे, उसको किसी कार ने गांव शाहुपुरा चौक के पास मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई व दूसरा व्यक्ति दोनों को गंभीर चोटें आईं। गम्भीर चोटों के कारण उसके भाई दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। साथी धर्मेन्द्र सिंह की हालत खराब होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मौके पर ही अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।