विज्ञान की आसान परीक्षा ने परीक्षार्थियों की मुस्कराहट लौटाई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की विज्ञान परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। छात्रों ने इसे सबसे आसान परीक्षा बताया, जिसमें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न आए थे। 79...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की विज्ञान परीक्षा के बाद चेहरे की मुस्कराहट लौट आए हैं। यह मुस्कराहट गणित की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे से गायब हो गई थी। मंगलवार को विज्ञान की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थी काफी प्रसन्न थे और उनके अनुसार इस प्रश्नपत्र के प्रश्नों के उत्तर एक आठवीं-नौवीं कक्षा का छात्र भी दे सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं कक्षा की विज्ञान की परीक्षा आयोजित की। 79 केंद्रों पर 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है। परीक्षार्थियों के अनुसार विज्ञान की परीक्षा अब तक का सबसे आसान परीक्षा थी और इसमें 95 प्रतिशत अंक तक आ सकते हैं। वहीं परीक्षा से अधिक छात्रों की खुशी इस बात की थी कि वह बिना किसी तनाव मित्रों और परिवार वालों के साथ होली खेल सकेंगे। अब 17 मार्च को एनएसक्यूएफ की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। परीक्षार्थियों के अनुसार पूरा प्रश्नपत्र एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था और वैकल्पिक प्रश्न अधिक होने से परीक्षा आसान लगी। 15 वैकल्पिक प्रश्नपत्र आए थे। यह एक-एक अंक थे। इससे 15 अंक सुनिश्चित हो गए हैं। वही अंतिम समय में टेक्स्ट बुक से तैयार कराए गए प्रश्नों में से भी काफी कुछ आया था।
--------------
अब तक की सबसे आसान परीक्षा थी। सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से आए थे। अंतिम समय में स्कूल में चिन्हित कराए गए प्रश्नों का कुछ हिस्सा आया था। इसके अलावा स्कूल में चार बार पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन भी कराया गया था7
-शिवम, परीक्षार्थी
-------
प्रश्नपत्र को पढ़ने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं थी। गणित का प्रश्नपत्र जितना कठिन था, विज्ञान का उतना ही आसान रहा। आठवीं-नौवीं कक्षा की छात्र भी प्रश्नों के जवाब दे सकता है।
-रोशन, परीक्षार्थी
--------
विज्ञान में 90 प्रतिशत तक अंक आने की पूरी उम्मीद है। परीक्षा छूटने के बाद अपने अध्यापक को सभी उत्तरों के बारे में बताया था। वह भी काफी संतुष्ट दिखे हैं। अब परीक्षा का तनाव समाप्त हो गया था। केवल एनएसक्यूएफ की परीक्षा बची है।
- सलोनी, परीक्षार्थी
------
वैकल्पिक प्रश्नों ने विज्ञान की परीक्षा को आसान बना दिया। सभी 15 वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर सही लिखे हैं। इसके अलावा गेस पेपर से भी कई प्रश्न आए थे। विज्ञान की परीक्षा ने खुश कर दिया है। अब होली अच्छे से मनाऊंगी।
- पूजा, परीक्षार्थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।