बारहवीं के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा 20 केंद्रों पर हुई
फरीदाबाद में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस, पंजाबी और संस्कृत की परीक्षा का आयोजन किया। छात्रों के अनुसार प्रश्नपत्र आसान था और सभी ने अच्छे अंक आने की उम्मीद जताई।...

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस, पंजाबी और संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गई। वैकल्पिक विषय कम होने के चलते 20 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई। इसके अलावा छात्र संख्या भी बहुत ही कम थी। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। इनके अनुसार प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था। अच्छे अंक आने की उम्मीद है। केंद्र के बाहर निकलने के बाद परीक्षार्थी एक-दूसरे प्रश्नपत्र पर चर्चा कर रहे थे। प्रश्नों के उत्तर सही होने पर एक दूसरे के गले मिलकर अच्छी परीक्षा का जश्न मना रहे थे। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्यक्रम से आया था और बहुत ही आसान था। आसान प्रश्नपत्र होने की वजह से समय से पहले ही सभी प्रश्नाें के उत्तर लिखकर एक घंटे पहले बैठ गए थे। दो से तीन बार उत्तरपुस्तिका भी जांच ली थी। अंत में परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को होली की बधाई देकर घर को निकल गए। शनिवार को केमिस्ट्री की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।