Haryana Sports Department Establishes Fencing Training Center in Faridabad तलवारबाजी खेल नर्सरी के लिए ट्रायल का आयोजन, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Sports Department Establishes Fencing Training Center in Faridabad

तलवारबाजी खेल नर्सरी के लिए ट्रायल का आयोजन

फरीदाबाद में हरियाणा खेल विभाग द्वारा एक खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। 28 मई 2025 को इंडोर स्टेडियम में ट्रायल आयोजित होंगे। 8 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। चयनित खिलाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 26 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
तलवारबाजी खेल नर्सरी के लिए ट्रायल का आयोजन

फरीदाबाद। हरियाणा खेल विभाग की तरफ़ से जिला में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में तलवारबाजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। इसके तहत 28 मई 2025 (बुधवार) को दोपहर 03:00 बजे ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल के लिए सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में उपस्थित हों। नर्सरी में दो आयु वर्गों में 8 से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

चयनित खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को माह में न्यूनतम 22 दिन उपस्थिति दर्ज कराने पर 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को 3000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। खेल विभाग द्वारा यह पहल जिला में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।