Suspended SI for Assaulting Youth and Illegal Detention in NIT Police Station युवक को थाने में बंधक बनाकर पीटने वाला एसआई निलंबित, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSuspended SI for Assaulting Youth and Illegal Detention in NIT Police Station

युवक को थाने में बंधक बनाकर पीटने वाला एसआई निलंबित

फरीदाबाद के एनआईटी थाने में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान को निलंबित किया गया है। पीड़ित सत्यवान ने 27 मार्च को थाने में बुलाने के बाद मारपीट और रातभर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
युवक को थाने में बंधक बनाकर पीटने वाला एसआई निलंबित

फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता। एनआईटी थाने में युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने, जबरन हवालात में रखने के आरोप में एसआई को निलंबित कर दिया गया। साथ ही एसआई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एसआई की पहचान सुदीप सांगवान के रूप में हुई है। उसने एनआईटी थाने में ही वारदात को अंजाम दिया। एसजीएम नगर निवासी सत्यवान ने उसके खिलाफ एनआईटी थाने में शिकायत दी है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि 27 मार्च को एनआईटी थाना में तैनात सुदीप सांगवान ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसे थाने बुलाया। इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की और जबड़ा तोड़ दिया। फिर रातभर हवालात में बंद रखा। पीड़ित के अनुसार आरोपी एसआई द्वारा की गई मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे अब छुट्टी दे दी गई।

पीड़ित का कहना है कि उसने वारदात के अगले ही दिन 28 मार्च को एसआई के खिलाफ एक शिकायत एनआईटी थाने में दी थी। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के करीब 11 दिन बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर, अधिकारियों का कहना है शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। डीसीपी एनआईटी के आदेश पर मंगलवार रात मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही वारदात संज्ञान में आते ही उच्चाधिकारियों ने आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया। पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच में जुटी है।

-----

यह है मामला

पीड़ित के अनुसार उसका भाई मोहन राज बल्लभगढ़ स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। फैक्टरी प्रबंधन द्वारा भाई का वेतन रोक दिया गया था। बार-बार मांगने पर भी वेतन नहीं दिया जा रहा था। इस वजह से भाई ने फैक्टरी द्वारा सप्लाई किया जाने वाला सामान अपने पास रख लिया। साथ ही वेतन देने पर ही सामान वापस करना बताया। आरोप है कि इस मामले में एनआइटी थाने में तैनात एसआई सांगवान उसे थाना बुलाकर मारपीट की। साथ ही रातभर हवालात में बंद रखा।

-----

बीते दिन बल्लभगढ़ में भी हुई थी मारपीट

सूत्रों के अनुसार पिछले महीने बल्लभगढ़ में तैनात एक पुलिस कर्मी ने दिव्यांग किशोर के साथ मारपीट की थी। साथ ही उसपर साइकिल चोरी का आरोप लगाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को मृदुभाषी होना चाहिए। लेकिन कई बार देखा जाता है कि पुलिस कर्मी अपने पद का दुरुपयोग कर मारपीट आदि करते हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने एसआई सुदीप सांगवान को निलंबित और लाइनहाजिर कर दिया गया है। मंगलवार रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर विभिन्न पहलूओं से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।