The woman who was supporting the Honeytrap case was also arrested हनीट्रैप मामले में महिला का साथ देने वाला भी गिरफ्तार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThe woman who was supporting the Honeytrap case was also arrested

हनीट्रैप मामले में महिला का साथ देने वाला भी गिरफ्तार

बल्लभगढ़। हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार महिला का सहयोग करने वाले एक व्यक्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on
हनीट्रैप मामले में महिला का साथ देने वाला भी गिरफ्तार

बल्लभगढ़। हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार महिला का सहयोग करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। दोनों जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार महिला एक दिन के पुलिस रिमांड पर थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक लाख 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी एसआई राकेश सिंह ने बताया कि तिगांव निवासी एक व्यापारी से एक महिला ने कॉल करके दोस्ती की और उसे सेक्टर-64 में एक होटल में बुलाकर उनसे संबंध बनाया था। इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर युवती ब्लैकमेल कर रही थी। वीडियो और फोटो लीक न करने के एवज में महिला ने पीड़ित से तीन लाख की डिमांड की। पीड़ित ने डरकर आरोपी महिला को एक लाख रुपये मार्च महीने में दे दिए। इसके बाद अगली किस्त के लिए महिला बुधवार को पीड़ित की दुकान पर पहुंच गई। पीड़ित ने डरकर मामले की सूचना तिगांव पुलिस को दी, जहां से मामले क्राइम ब्रांच-48 को सौंप दिया गया।

गुरुवार को पैसे लेने आई महिला को क्राइम ब्रांच-48 ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये भी बरामद किए जो पीड़ित ने महिला को दिए थे। पूछताछ में सामने आया कि महिला एक अन्य आरोपी (सरगना) नवादा निवासी रविंदर उर्फ रवि के कहने पर इस हनीट्रैप को रची थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी महिला की निशानदेही पर दूसरे आरोपी रवि को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहले लिए एक लाख रुपये में से 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दो कारोबारियों को बना चुका था शिकार

क्राइम ब्रांच को आरोपी रवि ने बताया कि वह महिला के साथ मिलकर बड़े व्यापारियों को शिकार बनाता था। उसने अबतक दो अन्य व्यापारियों से तीन लाख रुपये ऐठें हैं। एक व्यापारी भोपाल और दूसरा दिल्ली का है। युवती पहले इन व्यापारियों से मीठी-मीठी बात करके दोस्ती करती थी। इसके बाद उन्हें होटल में बुलाकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाती थी। इसके आधार पर वे व्यापारियों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।