बल्लभगढ़ सहित आसपास की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी
बल्लभगढ़ और आसपास की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है, लेकिन गीले गेहूं और उठान व्यवस्था न होने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई है। बल्लभगढ़ मंडी में 12 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई है, लेकिन...

बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ सहित आसपास की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई, लेकिन कहीं गेहूं गीला तो कहीं उठान की व्यवस्था नहीं होने से गेहूं की खरीद तक शुरू नहीं हो पा रही है। इतना जरूर है कि बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में करीब 12 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक हुई हैं और खरीद भी 12 हजार क्ंिवटल गेहूं हो चुकी है। गुरुवार को वेयर हाउस ने बल्लभगढ़ मंडी से करीब 4000 क्ंिवटल गेहूं की खरीद की। गुरुवार को करीब 2 बजे सर्वर बंद हो गया। इस कारण मंडियों में पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया। इसी कारण मंडियों में किसानों का गेट पास नहीं कटा और उनका गेहूं मंडियों में नहीं उतरा। देर शाम तक सर्वर शुरू नहीं हो सका था। अधिकारियों का कहना था पोर्टल पूरे हरियाणा स्तर पर बंद हैँ, इस कारण मंडियों में काफी परेशान हुई है।
मंडियों पर एक नजर
बल्लभगढ़ की अनाज मंंडी में गुरुवार को 4000 क्ंिवटल गेहूं की आवक हुई और हरियाणा वेयर हाउस ने 4000 क्ंिवटल गेहूं खरीद लिया। इसके अलावा तीन दिनों में बल्लभगढ़ की मंडी में 12 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक हो चुकी है और खरीद भी 12 हजार क्ंिवटल हो चुकी है, लेकिन गेहूं की उठान शुरू नहीं होने से आढ़तियों व किसानों की सांस अटकनी शुरू हो चुकी है।
मोहना अनाज मंडी में गुरुवार तक करीब 20 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक हो चुकी है। तीन दिन बीतने के बाद भी किसी भी एजेंसी ने एक भी दाना गेहूं नहीं खरीदा है। गेहूं की उठान को लेकर आढ़तियों ने प्रशासन के समक्ष प्रपोजल रखा कि यदि ट्रांसपोर्टर नहीं मिलता हैं तो वह सरकार निर्धारित रेट में गेहूं स्वयं उठवा लेंगे। लेकिन सरकार की पॉलिसी के अनुसार ट्रांसपोर्टर के पास कम से कम 12 ट्रक होने चाहिए। ऐसे में आढ़तियों के पास 12 ट्रक कहां से आएंगे। इधर, प्रशासन भी ट्रांसपोर्टर का इंतजाम नहीं कर सका है। यहीं कारण है कि मोहना मंडी उठान की व्यवस्था से पहले खरीद शुरू नहीं हो सकी है। मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ऋषि कुमार ने बताया कि उठान की व्यवस्था नहीं होने से गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है। यदि खरीद शुरू हो गई तो गेहूं को कहां रखा जाएगा।
तिगांव मंडी में गुरुवार तक करीब 8 से 10 हजार क्ंिवटल गेहूं की आवक जरूर हो चुकी हैं। एजेंसी मंडी में खरीद के लिए आ चुकीे हैं, लेकिन गेहूं में नमी होने के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है। मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव दीपक कुमार ने बताया कि गेहूं में नमी होने के चलते गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। इसके अलावा गुरुवार को पोर्टल बंद होने से किसानों का गेहूं मंडी में नहीं लिया गया।
राजेश्वर मुदगिल, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग : ट्रांसपोर्टर का इंतजाम में ही लगे हुए हैँ। पिछले कई दिनों से कार्रवाई चल रही है। जल्द ही ट्रांसपोर्टर का इंतजाम कर दिया जाएगा ओर मंडियों से उठान शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।