एक ही मामले में केजरीवाल पर केस तो PM पर क्यों नहीं? आप नेता ने कहा- देश में चल रहा BJP का कानून
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने पर संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने आरोप लगाया कि जब कोर्ट के आदेश में बीजेपी नेताओं का नाम भी था तो सिर्फ आप नेताओं पर ही क्यों केस दर्ज किया गया। कहा कि इस देश में सिर्फ बीजेपी का कानून चल रहा है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने पर संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने आरोप लगाया कि जब कोर्ट के आदेश में बीजेपी नेताओं का नाम भी था तो सिर्फ आप नेताओं पर ही क्यों केस दर्ज किया गया। कहा कि इस देश में सिर्फ बीजेपी का कानून चल रहा है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने के लिए शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और मनोज तिवारी का भी नाम लिखा था। कोर्ट ने इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे साबित होता है कि इस देश में सिर्फ बीजेपी का कानून चल रहा है।
आप नेता ने कहा कि यह कानून का सीधा-सीधा मजाक है। कोर्ट के आदेश का सीधा-सीधा मजाक है और उसकी अवहेलना है। उन्होंने अपने मोबाइल में कोर्ट का आदेश दिखाते हुए कहा कि न्यायालय ने आदेश दिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एफआईआर लिखने के लिए, अमित शाह, जेपी नड्डा और मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर लिखने के लिए। न्यायालय का आदेश था कि शिकायतकर्ता की शिकायत में जिन-जिन लोगों का नाम था, उनके खिलाफ एफआईआर लिखा जाए।
सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत में भारत के प्रधानमंत्री का नाम है, अमित शाह का नाम है, जेपी नड्डा का नाम है, मनोज तिवारी का नाम है, प्रवेश वर्मा का नाम है। आपने कोर्ट के आदेश को किनारे करके सेलेक्टिव तरीके से सिर्फ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की गई। ये किस प्रकार का कानून इस देश के अंदर चल रहा है।
अगर पोस्टर-बैनर लगाकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने कानून का उल्लंघन किया तो शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पोस्टर-बैनर लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और तमाम लोगों के नाम लिखे थे कि इन लोगों ने पोस्टर-बैनर लगाकर कानून का उल्लंघन किया। उनके खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुई। यह दिखाता है कि इस देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कानून चल रहा है। जो वे लोग चाहते हैं, जैसे चाहते हैं, वैसा करते हैं।