कर्जदारों से परेशान असिस्टेंट प्रोफेसर ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी
मोदीनगर में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने कर्जदारों से परेशान होकर चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। 60 लाख रुपये के कर्ज के चलते वह तनाव में थे। सोमवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस...

मोदीनगर। थानाक्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर ने कर्जदारों से परेशान होकर चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। सोमवार को उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से जिला चित्रकूट निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा मोदीनगर मुलतानीमल मोदी डिग्री कॉलेज में फिजिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 2019 में कार्यभार ग्रहण किया था। वह पत्नी आरती, दो बच्चों गुड्डू और ऋषि के साथ मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी में रहते थे। मृतक के जानकारों ने बताया कि वह दो साल से ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर रहे थे। शुरुआत में उन्हें काफी मुनाफा हुआ। इस पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने निवेश की रकम बढ़ा दी, लेकिन बीते एक साल से वह घाटे में चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि घाटे से उबरने के लिए असिस्टेंट प्रोफसर ने कॉलेज में एक दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर और दो कर्मचारियों से भी कर्ज ले रखा था। परिजनों ने बताया कि कर्ज मोटे ब्याज पर लिया गया था। कर्जदार उन पर रकम लौटाने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि कर्ज नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इससे सुरेंद्र कुमार परेशान चल रहे थे। आरोप है कि चार दिन पहले सुरेंद्र कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। सोमवार को उन्होंने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
60 लाख रुपये का कर्ज था
मृतक के परिचितों ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के चलते सुरेंद्र कुमार पर 60 लाख रुपये से अधिक का कर्ज हो गया था। उन्होंने कई लोगों से मोटे ब्याज पर कर्ज ले रखा था। अधिक कर्ज होने और रकम चुकाने का दबाव बढ़ने से वह तनाव में रहने लगे थे। इसी के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया
मृतक सुरेंद्र कुमार मिश्रा एक मिनट 32 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में सुरेंद्र कुमार कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और दो कर्मचारियों का नाम लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में उनके परिवार के लोग एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन करते दिख रहे हैं।
मृतक की पत्नी आरती ने मोदीनगर थाने में मंगलवार को तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- ज्ञानप्रकाश राय एसीपी मोदीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।