पुलिस बूथ के पास युवक से चेन छीनी
कौशांबी थानाक्षेत्र में 18 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से चेन छीन ली। घटना उस समय हुई जब पीड़ित अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही...

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस बूथ के पास युवक से चेन छीन ली। घटना 18 अप्रैल को शाम की है, जब पीड़ित अपने कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। वैशाली सेक्टर पांच में कामना निवासी गोपाल सिंह रावत ने पुलिस को शिकायत दी थी। 18 अप्रैल की शाम को छह बजे वह घर से कुत्ते को घुमाने निकले थे। शॉप्रिक्स मॉल के पास पुलिस बूथ के नजदीक से गुजरते समय बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उनकी चेन झपटकर भाग गए। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। घटना की पुलिस को सूचना देने के बाद उन्होंने शिकायत दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रहे हैं। पहचान कर पर बदमाशों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।