Builder Duped by Neighbors Fake Power of Attorney and Illegal Construction on Wrong Plot in Sahibabad फ्लैट का लालच दे दूसरे के प्लॉट पर करा लिया निर्माण, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBuilder Duped by Neighbors Fake Power of Attorney and Illegal Construction on Wrong Plot in Sahibabad

फ्लैट का लालच दे दूसरे के प्लॉट पर करा लिया निर्माण

साहिबाबाद में एक बिल्डर को पड़ोसियों ने धोखा दिया। उन्होंने बिल्डर को अपने खाली प्लॉट पर फ्लैट बनाने के लिए कहा, लेकिन यह प्लॉट उनका नहीं था। बाद में, बिल्डर को पता चला कि आरोपियों ने फर्जी पावर ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 1 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैट का लालच दे दूसरे के प्लॉट पर करा लिया निर्माण

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में फ्लैट का लालच दे बिल्डर से दूसरे के खाली प्लॉट पर निर्माण करा लिया। फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी और जांच में पता चला कि प्लॉट आरोपियों का नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साहिबाबाद के वृंदावन गार्डन निवासी रूप सिंह बिल्डर हैं। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले पड़ोसी भगवत प्रसाद, उसके भाई सतीश चंद्र शर्मा व जगदीश प्रसाद और बेटा रतन कुमार शर्मा ने उनसे संपर्क किया कि कॉलोनी में ही उनका बड़ा प्लॉट खाली पड़ा है। उनके पास पैसे नहीं हैं। इसीलिए इस प्लॉट पर फ्लैट बना दें, जिनमें से दो तल उन्हें दे देंगे। रूप सिंह ने फ्लैट बना दिए, जिसके बाद आरोपियों ने बेसमेंट में मवेशी पालने शुरू कर दिए और छत पर गोबर डालने लगे। मना करने पर रतन ने एक फ्लैट की पावर ऑफ अटॉर्नी उनके नाम कर दी। वह बैनामा कराने पहुंचे तो पता चला कि यह प्लॉट का राजस्व अभिलेख में दर्ज नहीं हैं। इस कारण बैनामा नहीं हुआ। आरोपियों ने किसी अन्य के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए उनसे निर्माण करा लिया। इस कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।