Burglary in Akash Vihar Jewelry and Cash Stolen from Home घर से ज्वैलरी व हजारों की नकदी चुराई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBurglary in Akash Vihar Jewelry and Cash Stolen from Home

घर से ज्वैलरी व हजारों की नकदी चुराई

लोनी के आकाश विहार कालोनी में तीन दिन पहले एक घर से सोने की ज्वेलरी और नकदी चुराई गई। धर्मेंद्र राठी ने बताया कि वे दिल्ली गए थे और लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने करीब 40 हजार रुपये और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 13 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
घर से ज्वैलरी व हजारों की नकदी चुराई

लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की आकाश विहार कालोनी में चोरों ने तीन दिन पूर्व एक घर से सोने की ज्वेलरी व हजारों की नकदी चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आकाश विहार कालोनी निवासी धर्मेंद्र राठी इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले दोपहर करीब 11 बजे मकान का ताला लगाकर परिवार समेत दिल्ली गए थे। दोपहर करीब दो बजे घर पहुंचने पर घर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 40 हजार रुपये, सोने का नेकलेस, चेन, चार अंगूठी, तीन जोड़ी कान की बाली चुरा लीं। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ‌ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।