Car Attack Two Youths Assault Victim in Ghaziabad राशन लेने जा रहे युवक के साथ मारपीट, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCar Attack Two Youths Assault Victim in Ghaziabad

राशन लेने जा रहे युवक के साथ मारपीट

- कार सवार दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 22 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
राशन लेने जा रहे युवक के साथ मारपीट

- कार सवार दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कालोनी में 20 मई को घर का राशन लेने जा रहे युवक के साथ कार सवार दो युवकों ने मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सुधीर एनक्लेव कालोनी में राकेश राय परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि 20 मई को करीब 12 बजे घर का राशन लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में सचिन कुमार सैनी व दीपक अग्रवाल मिले। दोनों उन्हें अपने साथ कार में पूजा कालोनी ले गए।, जहां किसी बात को लेकर दोनों का उनसे विवाद हो गया।

दोनों ने उनके साथ मारपीट कर जेब में रखे तीन हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल तोड़ दिया। शोर मचने पर दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।