शहर के रखरखाव के लिए क्यूआरटी गठित करने की मांग
गाजियाबाद में फ्लैट ऑनर फेडरेशन ने जिलाधिकारी के साथ बैठक की। फेडरेशन ने शहर की रखरखाव के लिए क्यूआरटी टीम बनाने, प्रदूषण नियंत्रण, और सोसाइटियों में चुनाव कराने की जिम्मेदारी देने का सुझाव दिया। टीपी...

गाजियाबाद। फ्लैट ऑनर फेडरेशन ने गुरूवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में फेडरेशन ने शहर के रखरखाव के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम)टीम का गठन करने की मांग की। साथ ही जिले में प्रदूषण को नियंत्रण करने और सोसाइटियों में चुनाव कराने की जिम्मेदारी फेडरेशन को देने का सुझाव दिया। बैठक में फेडरेशन के चेयरमैन सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि फैक्टरी में ईटीपी चल रहे हैं या नहीं इसके औचक निरीक्षण की जिम्मेदारी सिविल सोसाइटी को देनी चाहिए, क्योंकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तीन कर्मचारी तीन हजार से अधिक फैक्टर का निरीक्षण नहीं कर सकते। शहर की सुविधाओं के रख-रखाव के लिए क्यूआरटी स्थापित की जाएं और इसके वार्षिक रख रखाव ठेके छोड़े जाएं। वहीं, यूपी अपार्टमेंट बायलॉज के सेक्शन 48 के अंतर्गत एसोसिएशन के आपसी विवाद और स्थानीय चुनाव कराने की जिम्मेदारी फेडरेशन को दी जाए। टीपी त्यागी ने कहा की विकास के नाम पर कंक्रीट के जंगल स्थापित करने के बजाय जगह-जगह फुटबॉल फील्ड बनाए जाएं, ताकि नई पीढ़ी में टीम स्पिरिट और लीडरशिप पैदा हो। नए बहुमंजिला निर्माण पर रोक लगे और जीडीए को अवकाश दिया जाए। टीपी त्यागी ने बताया कि जिलाधिकारी ने सैद्धांतिक रूप से सभी सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने फुटबॉल के लिए दो महीने का कोच का वेतन स्वयं देने का वादा किया है। प्रदूषण नियंत्रण पर बैठक बुलाने की भी बात कही है।
बैठक के दौरान टीपी त्यागी ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर शहर हित में सभी कार्यों में सहयोग देने का वादा किया। बैठक में मुकेश अग्रवाल, जोस लीओन, गौरव बंसल, राज कुमार त्यागी, संध्या त्यागी, सीएम वेद, अनुज, बीपी गुप्ता, कुलदीप, संतोष, एमएल वर्मा, तरुण, अतुल, ऋषि बंसल, अमरीश, योगेश, अनिल, पवन, सुभाष, डीके शर्मा, पुनीत, आरपी शर्मा, एमके अग्रवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।