जन संभव सुनवाई में स्वास्थ्य विभाग की सबसे ज्यादा शिकायत आई
गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में जन संभव सुनवाई में नगर आयुक्त ने लोगों की शिकायतें सुनी। कविनगर के निवासियों ने गृहकर जमा करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की तीन शिकायतें आईं। पटेल नगर और वैशाली के...

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को जन संभव सुनवाई की गई। इसमें नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। कविनगर के लोगों ने सुविधा देने के बाद गृहकर जमा करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की सबसे ज्यादा तीन शिकायत आई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों की शिकायत सुनी। संभव में निर्माण विभाग की एक, स्वास्थ्य विभाग की तीन, उद्यान विभाग की एक, संपत्ति विभाग की एक, टैक्स विभाग की एक और जलकल विभाग की दो शिकायत आई। इसके अलावा अतिक्रमण की शिकायत भी थी। कविनगर के कुछ लोगों ने निगम अधिकारियों से सुविधा देने के बाद ही गृहकर जमा करने की बात कही। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में रहने के लिए नियमानुसार गृहकर देना होगा। पटेल नगर, लोहिया नगर, नंदग्राम और वैशाली के लोगों ने अपने क्षेत्र में पानी संकट, कूड़ा उठान न होने आदि की शिकायत की। बृज विहार के लोगों ने हरित पट्टी को दुरुस्त करने की मांग की। नगर आयुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।