गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी
पशु विभाग गोवंश को लावारिश छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए पंचायतों में फोन नंबर भी लिखवाने का काम कर रहा है, जिससे लोग शिकायत कर सकें।

गाजियाबाद। पशु विभाग गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए पंचायतों में फोन नंबर भी लिखवाने का काम कर रहा है, जिससे लोग शिकायत कर सकें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी पाण्डेय ने बताया कि लोग पशुओं के दूध न देने पर या फिर पशुओं से दूध निकाल कर जंगल या रोड के आसपास छोड़ देते हैं। ये पशु किसानों की फसलों को खराब करते हैं। या फिर आए दिन वाहनों से पशुओं के टकराने के मामले सामने आते हैं। ऐसे पशुपालकों पर गोवंश के ईयर टैगिंग या लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इस तरह की लगातार शिकायत विभाग को प्राप्त हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।