Government Takes Action Against Abandoned Cattle in Ghaziabad गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Takes Action Against Abandoned Cattle in Ghaziabad

गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी

पशु विभाग गोवंश को लावारिश छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए पंचायतों में फोन नंबर भी लिखवाने का काम कर रहा है, जिससे लोग शिकायत कर सकें।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 12 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी

गाजियाबाद। पशु विभाग गोवंश को लावारिस छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए पंचायतों में फोन नंबर भी लिखवाने का काम कर रहा है, जिससे लोग शिकायत कर सकें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी पाण्डेय ने बताया कि लोग पशुओं के दूध न देने पर या फिर पशुओं से दूध निकाल कर जंगल या रोड के आसपास छोड़ देते हैं। ये पशु किसानों की फसलों को खराब करते हैं। या फिर आए दिन वाहनों से पशुओं के टकराने के मामले सामने आते हैं। ऐसे पशुपालकों पर गोवंश के ईयर टैगिंग या लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इस तरह की लगातार शिकायत विभाग को प्राप्त हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।