Lawyer Accuses Indirapuram Resident of Embezzling 1 25 Lakh and Death Threats अधिवक्ता से उधार लेकर सवा लाख रुपये हड़पे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLawyer Accuses Indirapuram Resident of Embezzling 1 25 Lakh and Death Threats

अधिवक्ता से उधार लेकर सवा लाख रुपये हड़पे

गाजियाबाद में एक अधिवक्ता असद खान ने इंदिरापुरम निवासी विशाल कौशिक पर सवा लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। असद खान का कहना है कि उन्होंने इलाज के खर्च के लिए विशाल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता से उधार लेकर सवा लाख रुपये हड़पे

गाजियाबाद। कचहरी में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता ने इंदिरापुरम निवासी जानकार सवा लाख रुपये हड़पने और तगादा करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। कविनगर पुलिस ने बुधवार रात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कचहरी में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता असद खान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विष्टा सोसाइटी निवासी विशाल कौशिक से उनकी वर्ष 2010 से अच्छी जान-पहचान है। असद खान के मुताबिक वह कई वर्षों से लीवर की बीमारी से ग्रसित हैं और वर्तमान में दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा है। नवंबर 2024 में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई चेकअप कराने थे, जिसके लिए उन्होंने अपने भाई मोहम्मद इजहार को दिनांक 10 अक्तूबर 2024 को अपने चैंबर पर बुलाया और इलाज के खर्च के लिए दो लाख रुपये मांगे। भाई ने उनके खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अधिवक्ता असद खान का कहना है कि इस दौरान विशाल भी उनके चैंबर में बैठा था। उसने पूछा कि उन्हें चेकअप कब कराने हैं, इस पर उन्होंने 15 दिन में कराने की बात कही। इस पर विशाल कौशिक ने आठ दिन में लौटाने की बात कहते हुए उनसे दो लाख रुपये उधार मांगे। अधिवक्ता का कहना है कि आरोपी ने छह महीने तक पैसे नहीं लौटाए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस और कुछ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उसने चार मार्च 2024 को उन्हें 80 हजार रुपये लौटा दिए और बाकी रकम अगले दिन देने का वादा किया। असद खान का कहना है कि उन्होंने पैसे मांगे तो विशाल कौशिक उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना के संबंध में अधिवक्ता ने बुधवार को कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।