महिलाओं से कुंडल लूटने वाले दो बदमाश दबोचे
मुरादनगर में रावली कलां के पास महिलाओं से कुंडल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूटे गए पाजेब और दिल्ली से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई हैं। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती...

मुरादनगर। गांव रावली कलां के पास छह दिन पहले महिलाओं से कुंडल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से लूटी गई पाजेब और दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। रावली कलां निवासी शशि त्यागी और लोकेश त्यागी 14 अप्रैल की सुबह पांच बजे सैर करने निकली थीं। रावली पुलिस चौकी के पास तीन बदमाशों ने हथियारों के बल महिलाओं से सोने के कुंडल और पाजेब लूट ली थी। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार सुबह रावली रोड से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सचिन कुमार निवासी गांव हैदरनगर और सुनील निवासी गांव ककराना थाना धौलाना जिला हापुड़ के रूप में हुई है। बदमाशों ने बताया कि कुंडल तीसरे साथी के पास हैं। वह मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदात के अंजाम देते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।