TPG Cricket Academy Triumphs Over SKL Eleven by 64 Runs in Ghaziabad Match टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने एसकेएल इलेवन को 64 रन से हराया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTPG Cricket Academy Triumphs Over SKL Eleven by 64 Runs in Ghaziabad Match

टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने एसकेएल इलेवन को 64 रन से हराया

गाजियाबाद में खेले गए मैच में टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने एसकेएल इलेवन को 64 रन से हराया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए। कप्तान आतिफ खान ने 134 रन की शतकीय पारी खेली। एसकेएल की टीम 179 रन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 2 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने एसकेएल इलेवन को 64 रन से हराया

गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसकेएल इलेवन को 64 रन से हरा दिया। मैच में शतक बनाने के लिए आतिफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया। कप्तान आतिफ खान ने 109 गेंद पर 134 रन की शानदार पारी खेली। उदित राज ने 54 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से अंतरिक्ष को चार विकेट प्राप्त हुआ।

244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसकेएल इलेवन की टीम 34.4 ओवर में विपक्षी गेंदबाजों के सामने मात्र 179 रन पर ही ढेर हो गई। व्योम ने सबसे ज्यादा 56 रन एवं कप्तान नैतिक ने 51 रन की पारी खेली। सार्थक शर्मा एवं सारीब अख्तर को तीन-तीन विकेट और प्रिंस गुप्ता को दो विकेट प्राप्त हुआ। 134 रन की शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान आतिफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।