Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViolent Attack on Local Resident in Modinagar Police File Report Against Youths
बाजार से सामान लेकर आ रहे युवक को पीटा
मोदीनगर के गांव सारा निवासी लक्की त्यागी ने बताया कि रविवार को सामान खरीदने जाते समय उन्हें महर्षि इंटर कॉलेज के पास सात-आठ युवकों ने पीट दिया। लक्की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 20 April 2025 06:10 PM

मोदीनगर। गांव सारा निवासी लक्की त्यागी ने बताया कि रविवार को गोविंदुपरी कॉलोनी सामान खरीदने गए थे। घर लौटते समय महर्षि इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे तो उन्हें सात-आठ युवकों ने पीट दिया। लक्की की मां जयंती त्यागी ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मनीष शर्मा, वासु शर्मा, उत्कर्ष यादव, हर्ष त्यागी, मानू ठाकुर, लक्ष्य और प्रिंस शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना का कारण पता किया जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।