Voter Fraud Allegations Halt Ghaziabad Residents Association Elections वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsVoter Fraud Allegations Halt Ghaziabad Residents Association Elections

वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप

गाजियाबाद में एसोसिएशन रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनावों में मतदाता सूची पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने में असमर्थता जताई है और वैध मतदाता सूची की मांग की है। टीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप

गाजियाबाद। एसोसिएशन रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रस्तावित चुनावों में मतदाता सूची पर विभिन्न पक्षों ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। इसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संपन्न कराने में असमर्थता जताई है और डिप्टी रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर वैध मतदाता सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि टीपी त्यागी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची को फर्जी बताकर विभिन्न पक्षों ने आपत्ति जताई है। इसके चलते निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराना संभव नहीं है। ऐसे में संस्था के पंजीकृत मॉडल बाईलॉज की सत्यापित प्रति एवं वैध सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि निर्वाचन की अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इस संबंध में टीपी त्यागी का कहना है कि फर्जी मतदाता सूची के आरोप निराधार हैं। सूची में एक हजार से भी अधिक लोगों के नाम हैं। जिन 100 से अधिक नामों को लेकर आपत्ति जताई जा रही है, उनके पास संस्था की सदस्यता ही नहीं है। इसीलिए उनके नाम सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।