ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी का आरोप
इंदिरापुरम में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ना की शिकायत की है और पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुलंदशहर की मूलनिवासी महिला की शादी चार साल पहले वसुंधरा के युवक से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ही ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी बीच बेटी के जन्म पर भी मायके वालों ने गहने आदि दिए, लेकिन ससुराली बेटी के जन्म को लेकर ताने देने लगे। दो साल पहले शिकायत करने पर आरोपियों ने पुलिस के सामने गलती मानकर समझौता कर लिया, लेकिन छह माह पहले उनसे ससुरालियों ने मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी। विरोध पर उन्हें घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।