अज्ञात वाहन ने साइकिल चालक को कुचला, मौत
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी घटना में, एक युवक 2 लाख रुपये लेकर घर से लापता हो गया है।...

रेवाड़ी,संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में अलवर के मुंडावर निवासी मनोज कुमार ने कहा कि वह बावल के मोहनपुर में श्री कृष्णा ट्रैडर्स पर ड्राइवर की नौकरी करता है। बीती रात को जब वे अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर के पास से गुजर रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने 112 पर कॉल किया तो पुलिस उसे लेकर अस्पताल चली गई। बाद में पता चला कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है।
घर से 2 लाख रुपये लेकर निकला युवक स्कूटी सहित लापता
रेवाड़ी,संवाददाता। घर से 2 लाख रुपये लेकर निकला एक युवक स्कूटी सहित लापता हो गया। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के मौहल्ला विजय नगर के विजय गुप्ता ने बताया कि उसका पुत्र नितेश कुमार 6 अप्रैल को अपनी स्कूटी पर सवार घर से 2 लाख रुपये लेकर किसी कार्य से निकला था। जो देर शाम तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। लेकिन सुराग नहीं लगने पर पुलिस को शिकायत दी गई। उसका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग स्थानों से 3 ट्रांसफार्मर चोरी, विभाग को लाखों का नुकसान
रेवाड़ी,संवाददाता। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को बड़ा नुकसान हुआ है। जोनावास उपमंडल के गांव तीतरपुर और मसानी से तीन ट्यूबवेल ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। मौके पर तेल भी बिखरा मिला है। इनमें एक 63 केवी और दो 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।
उपमंडल अधिकारी आशीष मित्तल के अनुसार, जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार को सूचना मिली थी कि ट्रांसफॉर्मर पोल से नीचे गिरा हुआ था। मौके पर जांच में पाया गया कि चोर ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ अन्य सामान भी ले गए। इस चोरी से निगम को 2 लाख 78 हजार 244 रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय शिकायत केंद्र के लाइनमैन मुकेश और परमजीत को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस और डायल 112 को सूचित किया गया। एसडीओ ने धारूहेड़ा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।