रामबाग स्टेशन पर बंद है दो पहिया वाहनों की पार्किंग
Prayagraj News - प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ के बाद दोपहिया वाहनों की पार्किंग अब तक शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों को अपनी बाइक असुरक्षित स्थानों पर खड़ी करनी पड़ रही है। पार्किंग ठेकेदार ने घाटे का...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ के बाद भी दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है, जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाकुम्भ शुरू होने से पहले स्टेशन परिसर में वाहनों की भीड़ को रोकने के लिए पार्किंग व्यवस्था बंद कर दी गई थी। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद चार पहिया वाहनों की पार्किंग तो शुरू हो गई, लेकिन दोपहिया वाहनों की पार्किंग अब तक बंद है।
पार्किंग ठेकेदार ने घाटे का हवाला देकर दोपहिया पार्किंग का काम शुरू नहीं किया। नतीजतन, पिछले डेढ़ महीने से बाइक पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। स्टेशन आने वाले यात्रियों को अपनी बाइक सड़क किनारे या दूर असुरक्षित स्थानों पर खड़ा करना पड़ रहा है, जिससे चोरी का डर बना रहता है। रामाबाग स्टेशन पहुंचे अल्लापुर निवासी अजय सिंह ने बताया कि पार्किंग न होने से समस्या बढ़ गई है। दरअसल कई ऐसे यात्री हैं जो बाइक पार्किंग में खड़ी करके ट्रेन से सुबह जाते हैं और शाम को लौटने के बाद बाइक से घर जाते हैं। पार्किंग बंद होने से बाइक खड़ी करने की जगह नहीं है। इससे समय और सुरक्षा दोनों की चिंता रहती है। इस प्रकरण में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोपहिया पार्किंग के लिए नया टेंडर निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।