द्वारका एक्सप्रेसवे पर मरम्मत के लिए अंडरपास बंद रहेगा
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर मरम्मत के कारण अंडरपास 22 मई से 29 मई तक बंद रहेगा। वाहन चालकों को दिक्कत न हो,इसके लिए गुरुवार क

गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे पर मरम्मत के कारण अंडरपास 22 मई से 29 मई तक बंद रहेगा। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए वाहनों चालकों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी। एडवाइजरी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे से 25 मई शाम पांच बजे तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर बना अंडरपास सेक्टर-नौ से 102 की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालक अंडरपास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उनको दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 25 मई शाम छह बजे से 29 मई शाम पांच बजे तक सेक्टर-102 से सेक्टर-9 की तरफ अंडरपास में मरम्मत का काम होगा।
इस दौरान वाहनों का आवगमन बंद रहेगा। ऐसे में वाहन चालक दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।