सीएम का फर्जी ओएसडी बनकर एसडीओं को बिजली का खंभा हटाने के दिए निर्देश
गुरुग्राम में एक उप-विभागीय अधिकारी को हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर फोन किया गया। फोन करने वाले ने एसडीओ को एक बिजली के खंभे को हटाने का निर्देश दिया। बाद में पता चला कि यह कॉल धोखाधड़ी...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) कार्यालय में तैनात उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) को हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बनकर फोन किया। घौंस जमाते हुए कथित ओएसडी ने एसडीओ को अरावली पहाड़ी से एक बिजली के खंभे को हटाने का निर्देश दिया। अधिकारी को कहा कि यह एक जरूरी मामला है जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। फोन करने वाले का लहजा आधिकारिक और आश्वस्त करने वाला था। जिससे अधिकारी भी कुछ बोल नहीं सका। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एसडीओ ने खंभे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि फोन करने वाले के बारे में कुछ ठीक नहीं लगा। निवासियों द्वारा लगातार फॉलोअप करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर संबंधित बिजली का खंभा लगाया गया। एसडीओ ने उचित चैनलों के माध्यम से फोन करने वाले के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि फोन करने वाला कोई ओएसडी नहीं है। जांच करने पर पता चला कि यह कॉल किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा की गई धोखाधड़ी थी।
मुख्यमंत्री के असली ओएसडी को ऐसे किसी निर्देश की जानकारी नहीं थी और यह अनुरोध पूरी तरह से अनधिकृत था। डीएचबीवीएन के डीएलएफ सिटी सब-डिवीजन के एसडीओ सतीश चंद ने बताया कि एक अप्रैल को सुबह करीब 10.28 बजे उन्हें मोबाइल नंबर 9417154115 से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीएम हाउस का ओएसडी बताया, जो ट्रूकॉलर पर भी सीएम हाउस का ओएसडी वीरेंद्र के रूप में दिखा और अरावली पहाड़ियों पर अवैध रूप से लगाए गए पोल को हटाने का निर्देश दिया।
एसडीओ ने बताया, जांच के दौरान पाया गया कि काम निगम नियमों व निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है और साइट भी अरावली पहाड़ियों का हिस्सा नहीं पाई गई। स्थानीय निवासियों ने इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया है। बाद में अधिकारी को हरियाणा के सीएम के ओएसडी के पीए से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि मोबाइल नंबर 9417154115 वाला व्यक्ति सीएम हरियाणा के ओएसडी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है। इस कार्यालय को गुमराह कर रहा है।
एसडीओ ने सीएम के ओएसडी के नाम का दुरुपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस के समक्ष शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 204, 221 और 319 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हम नकली व्यक्ति द्वारा कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।