आज से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा
गुरुग्राम में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान दमकल विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और दुकानदारों...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोमवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे सप्ताह दमकल विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। सभी दमकल केंद्रो में यह अभियान चलेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अनुसार गुरुग्राम अग्निशमन विभाग भी 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाएगा। जिसमें पूरे जिलें में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। दमकल अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आयोजित किए जा रहे अन्य कार्यक्रर्मों के अलावा जिले के सभी स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं दमकल विभाग द्वारा वाहनों का जुलुस निकालकर अपनी शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सदर बाजार सहित सभी मार्केट और बाजारों में आग से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। दुकानदारों को आग बुझाने के यंत्र, बिजली उपकरणों की जांच, बिजली के तारों आदि की जांच के बारे में भी बताया जाएगा।
---------------
- दमकल विभाग के पास है संसाधनों की कमी
मिलेनियम सिटी में गगनचुंबी इमारतों की ऊपरी मंजिलों में लगी आग को बुझाने की आवश्यकता पड़े तो गुरुग्राम के दमकल विभाग के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। बड़ी आगजनी की घटना होने पर झज्जर, फरीदाबाद, नूंह जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ती हैं। गुरुग्राम में 190 मीटर से ऊंची इमारतें बन चुकी हैं, जबकि जिला दमकल विभाग के पास 42 मीटर का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। यह भी लगभग दो साल पहले ओवर डेट (नियमानुसार 10 साल पूरे) हो चुका है। इसके अलावा दमकल विभाग के पास एक भी ऐसा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं है, जो गुरुग्राम में हाइराइज इमारतों में आग में बुझा सके। हालांकि डीएलएफ बिल्डर के पास 90 मीटर क्षमता का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है।
--------------
- यहां दमकल के संसाधनों की स्थिति
सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्र में 15 गाड़ियां व तीन बाइक हैं। सेक्टर-37 स्थित दमकल केंद्र में आठ गाड़ियां व दो बाइक हैं। भीमनगर स्थित दमकल केंद्र में पांच गाड़ियां व दो बाइक हैं। उद्योग विहार स्थित दमकल केंद्र में पांच गाड़ियां व दो बाइक हैं। आईएमटी मानेसर स्थित दमकल केंद्र में नौ गाड़ियां व दो बाइक हैं। पटौदी स्थित दमकल केंद्र में चार गाड़ियां व दो बाइक हैं। वहीं, सोहना स्थित दमकल केंद्र में पांच गाड़ियां व दो बाइक हैं। वहीं, सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्र में 42 मीटर ऊंचाई के लिए एक हाइड्रोसील प्लेटफार्म है।
हर साल की भांति इस साल भी 14 से 20 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान शहर की हाईराइज बिल्डिंग और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को आग बुझाने और काबू पाने के लिए जागरुक किया जाएगा।
- गुलशन कालरा, उपनिदेशक, तकनिकी, दमकल विभाग, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।