वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी,कूड़ा नहीं उठने से दिक्कत
सोहना में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के कर्मियों ने दो माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल कर दी। इसके कारण नगर परिषद के 21 वार्डों में कूड़े के ढेर लग गए। हड़ताल के कारण नागरिकों को काफी कठिनाइयों...

सोहना,संवाददाता। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी कर्मियों की हड़ताल के कारण नगर परिषद के 21 वार्डों में कूड़े के ढ़ेर लग गए। एजेंसी कर्मिशें ने दो माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए। एजेंसी का कार्य 31 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है। पिछले करीब 9 माह से कर रही है,लेकिन एजेंसी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन न देने विरोध हो जाता है। मंगलवार को एजेंसी के करीब 60 कर्मचारियों ने दो माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल कर दी थी। जिसके कारण परिषद के 21 वार्डो में न तो कोई वाहन घरों से कूड़ा उठाने गया और न ही अस्थाई बने कूड़ा केंद्रों से उठाया गया। जिसके कारण कूड़ आम लोगों के पैरो के नीचे पूरे दो दिन से कूचला जा रहा है। नागरिकों को ऐसे कूड़ा केंद्रों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
शहर में लगे गंदकी के ढे़र
नगर परिषद के सभी कर्मी वार्डो के आम रास्ते, सड़क और नालियों से निकाला जाने वाला कूड़-कचरा को जगह-जगह बने अस्थाई कूड़ा केंद्रों पर डाल देते है। शहर में सामान्य बस स्टैंड, बालूदा मार्ग, अंबेडकर कॉलोनी मोड़, शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक, डौमपाड़ा, अग्रसैन चौक, सांप की नंगली मोड़, फ्रेड्स कॉलोनी, पलवल मार्ग, जखोपुर, दुर्गा कॉलोनी, पहाड़ कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर पड़ा कूड़ा दो दिन तक न उठने से लोगों जीना मुश्किल हो गया।
एजेंसी कर्मचारी जितने दिन कार्य नहीं करेंगे। उतने दिन का एजेंसी को भुगतान नहीं किया जाएगा। कार्य होने पर ही एजेंसी को भुगतान किया जाएगा।
-प्रीति बागड़ी,चेयरपर्सन नगर परिषद सोहना
गुरुवार को नगर डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए एजेंसी के कम कर्मचारी वार्डा में गए है। शहर के बीच जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों का उठा लिया गया। गुरुवार को एजेंसी के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के कारण कूड़ा उठाया गया।
-सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।