दादा भैया चौक को बेहतर बनाने की तैयारी
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दादा भईया चौक को बेहतर बनाने की योजना बनाई है। इस चौराहे के आसपास सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात को सुगम बनाने के लिए...

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे को जोड़ रही मुख्य सड़क पर गांव बसई स्थित दादा भईया चौक को बेहतर बनाने की योजना बनाई है। इस चौराहे के चारों तरफ स्लिप रोड तैयार करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। चौराहे पर यातायात को और कैसे सुगम बनाया जा सकता है, इसकी योजना तैयार की जाएगी। ऐसे में इस चौराहे के आसपास सरकारी जमीन की पैमाइश करवाने का फैसला लिया है। द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद इस चौराहे पर यातायात बढ़ गया है। फिलहाल इस चौराहे पर जीएमडीए ने अस्थायी यातायात सिग्नल लगाए हुए हैं, जिससे यातायात को कंट्रोल किया जाता है। सुबह और शाम के समय इस चौराहे को पार करने में 10 मिनट का समय लग जाता है। इसको देखते हुए जीएमडीए ने इस चौराहे को रि-डिजाइन करने की योजना बनाई है। जीएमडीए ने जिला राजस्व अधिकारी को पत्र लिखकर इस चौराहे की पैमाइश करवाने का आग्रह किया है। पैमाइश में पता चलेगा कि इस चौराहे के आसपास किस-किस विभाग की सरकारी जमीन है। इस जमीन को लेने के बाद इस चौराहे को और कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसको लेकर डिजाइन और डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। जीएमडीए ने शुरुआती जांच में पाया है कि इस चौराहे के आसपास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है। यदि अतिक्रमण को हटाकर स्लिप रोड का निर्माण हो जाता है तो गांव बसई के अलावा सेक्टर-नौ, नौए और भवानी इंकलेव के निवासियों को राहत मिलेगी। दादा भईया चौक का मामला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा था। यातायात पुलिस ने इस चौराहे को बेहतर करने का आग्रह किया है। जिला उपायुक्त ने इस सिलसिले में जीएमडीए को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो इस चौराहे से निकलनी है। इस चौक के पास बसई तालाब के समीप मेट्रो का स्टेशन भी प्रस्तावित है। मेट्रो स्टेशन बनने के बाद इस रोड पर यातायात और बढ़ जाएगे। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अभी से स्थिति को बेहतर करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत इस चौराहे से मेट्रो लाइन सेक्टर-101 की तरफ जानी है, जो वापसी में सेक्टर-नौ-नौए की मुख्य सड़क की तरफ निकलेगी।
दादा भईया चौक को बेहतर बनाने की योजना है। इसके तहत जिला राजस्व विभाग से इस चौराहे के आसपास जीएमडीए और अन्य विभागों की जमीन की पैमाइश करवा रहे हैं। जिला राजस्व अधिकारी को इस सिलसिले में पत्र लिख लिया है। रिपोर्ट आने के बाद यदि जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटवाया जाएगा।
- कर्नल आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, जीएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।