बोर्ड परीक्षा में नकल करने और करवाने वालों पर दर्ज होगा मामला : पुलिस आयुक्त
गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नकल या पेपर लीक में...

गुरुग्राम। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए गुरुग्रात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के दौरान कोई छात्र नकल करता है या कोई करवाता है,तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा ने मंगलवार को आदेश जारी कर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए आयोजित कराई जा रही परीक्षाओं को पूर्ण रूप से व्यवस्थित, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए है। जिनके परिणामस्वरूप गुरुग्राम में परीक्षाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो रही है। परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी एग्जाम सेंटर्स पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही प्रत्येक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए पेट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया गया है। ▪️इन परीक्षाओं के लिए तैनात की गई सभी पुलिस टीमों को विशेष आदेश दिए गए है कि एग्जाम सेंटर्स में या आसपास किसी भी प्रकार से कोई ऐसी गतिविधि ना होने पाए, जो परीक्षाओं को प्रभावित करें। परीक्षाओं में किसी प्रकार से नकल या पेपर लीक इत्यादि में कोई विद्यार्थी,स्टॉफ,कर्मचारीव्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की जाए। गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि सभी अपने बच्चों को सिखाए की उन्हें किसी भी ऐसी गतिविधि का हिस्सा नही बनना है, जो उन्हें अनुचित तरीके से लाभ दे। नकल या पेपर लीक इत्यादि माध्यम आपका सुनहरा भविष्य खत्म कर सकते है। अतः सभी बच्चे अपनी मेहनत व पूर्ण लग्न के साथ अपनी परीक्षाए दें, ताकि आपको बड़ी सफलता व भविष्य उज्जल मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।