Gurugram Reports New COVID-19 Cases Health Department Takes Action कोरोना से संक्रमित एक और मरीज मिला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Reports New COVID-19 Cases Health Department Takes Action

कोरोना से संक्रमित एक और मरीज मिला

कोरोना की दस्तक:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में ढ़ाई साल बाद कोरोना ने बार फिर से दस्तक दी है। इसी के साथ ही शहर में कोविड के मामलों का

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना से संक्रमित एक और मरीज मिला

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में ढाई साल बाद कोरोना ने बार फिर से दस्तक दी है। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 45 वर्षीय युवक में कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की। इसी के साथ गुरुग्राम में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकडा बढ़कर तीन तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों का परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है। उनमें कोविड के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.जेपी राजलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सेक्टर-52 के वजीराबाद निवासी 45 वर्षीय युवक कोविड संक्रमित मिला है।

संक्रमित मरीज की कोई भी ट्रेवल्स हिस्ट्री नहीं है। बुखार होने पर निजी अस्पताल में जाकर जांच करवाई गई। निजी अस्पताल की तरफ से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई। डॉ.जेपी राजलीवाल ने बताया कि मरीज का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है और उकोविड के काफी कम लक्ष्ण हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं। लैब में भेजे जाएंगे सैंपल डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.जेपी राजलीवाल ने बताया कि अभी तक जिले में तीन कोविड के संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। मरीजों में 31 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय बुजुर्ग और 45 वर्षीय युवक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों में कोविड के वेरिएंट का पता लगाने के लिए निजी अस्पतालों के द्वारा मरीजों के सैंपल भेजे जाएंगे। लैब से रिपोर्ट पर आने पर वेरिएंट के बारे में पता चल पाएगा। विशेष वार्ड बनाने का निर्णय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अलका सिंह ने लोगों से घबराने नहीं होने की अपील की है। आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में एक विशेष वार्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है, जो केवल कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए होगा। इस वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश: सीएमएओ ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडरों, और अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि आपातकालीन स्थिति में कोई कमी न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।