सीढ़ियो से गिरकर युवक की मौत
गुरुग्राम के वजीराबाद में 28 वर्षीय युवक संदीप की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। परिवार ने गड़बड़ी का संदेह जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। सीसीटीवी फुटेज में संदीप की गिरने की घटना कैद...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद में सीढ़ियो से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गड़बड़ी का अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। यह घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दे कि मृतक संदीप मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई जयवीर ने बताया कि संदीप एक निजी कंपनी में काम करता था और अपनी पत्नी के साथ यहां किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी असम की रहने वाली है और तीन दिन पहले अपने मायके गई थी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में जिस तेजी से वह गिरा है, पैर फिसलने पर इस तरीके से कोई व्यक्ति नहीं गिर सकता। ऊपर की मंजिल पर सीसीटीवी भी नहीं है। उनका कहना है कि यह एक हादसा हो सकता है, लेकिन पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। उन्हें संदेह है कि इसमें कुछ गड़बड़ी हो सकती है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि संदीप एक शांत स्वभाव का था और उसकी सभी से अच्छी पहचान थी। घटना से शोक का माहौल बन गया है। सीसीटीवी फुटेज में संदीप को सीढ़ियों से तेजी से नीचे गिरते हुए देखा गया। उनका कहना है कि अगर संदीप का पैर फिसला होता, तो वह इतनी तेजी से नहीं गिरता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कुछ गड़बड़ हो सकती है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए कब्जे में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फुटेज की जांच के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।