ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया
सोहना के ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पानी की कमी और सीवर पानी निकासी की समस्याओं के कारण सोमवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसडीएम संजीव सिंगला ने उनकी समस्याओं को...

सोहना, संवाददाता। सोहना के सेक्टर-36 स्थित ब्रिज ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के निवासियों ने पर्याप्त पानी नहीं मिलने और सीवर पानी की निकासी नहीं होने पर सोमवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। इसके बाद उपमंडल अधिकारी को बिल्डर और रखरखाव एजेंसी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी एसोसिएशन के बैनर तले लोग सोमवार सुबह एसडीएम संजीव सिंगला के कार्यालय पहुंचे। एसडीएम को मांग पत्र सौंपते हुए बिल्डर और एचएसवीपी पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। एसोसिएशन के प्रधान नवीन डिमरी ने बताया कि सोसाइटी के लोग पिछले चार साल से पेयजल संकट और जमा सीवर का गंदा पानी से परेशान है। जिसके लिए पिछले चार साल से हल्का विधायक रहे संजय सिंह, वर्तमान विधायक तेजपाल तवंर, जिला उपायुक्त, एचएसवीपी आदि से अपनी समस्या का समाधान के लिए मांग की गई, लेकिन सोसाइटीवासियों को किसी से समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो सका। रीना कुमारी ने कहा कि एक माह में 18 से 20 लाख रुपये का पीने का पानी खरीदकर पी रहे हैं। सीवर का गंदा पानी निकासी अपने निजी खर्चें पर कराते-कराते तंग आ चुके हैं। इतना खर्चा करते हुए सोसाइटीवासी कर्जे में आ रहे हैं।
- संबंधित विभाग अधिकारियों को बुलाया
एसडीएम संजीव सिंगला ने सोसाइटीवासियों की समस्या को सुनने के बाद तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए मूलभूत सुविधाओं से जूडे विभाग अधिकारियों को तलब किया है। आने वाले सोमवार को सोसाइटी और समस्याओं से जूड़े विभाग अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में ग्लोबल हाइट्स सोसाइटीवासियों की एक साथ बैठक होगी। ताकि मूलभूत समस्याओं का समाधन हो सके।
सोसाइटियों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। सोसाइटियों में रहने वाले नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया जाएगा। आने वाले सोमवार को ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।
- संजीव सिंगला, एसडीएम, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।