Sohna CCTV Cameras Non-Operational for Six Months Responsibility Disputed दो विभागों के फेर में फंसे सोहना में लगे सीसीटीवी कैमरे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna CCTV Cameras Non-Operational for Six Months Responsibility Disputed

दो विभागों के फेर में फंसे सोहना में लगे सीसीटीवी कैमरे

सोहना में बाजारों और मुख्य मार्गों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले छह महीने से बंद हैं। नगर परिषद और पुलिस प्रशासन कैमरों को चालू करने की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर रहे हैं। शहरवासियों ने भाजपा सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 20 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
दो विभागों के फेर में फंसे सोहना में लगे सीसीटीवी कैमरे

सोहना, संवाददाता। शहर के बाजारों से लेकर मुख्य मार्गों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले छह माह से बंद पड़े हैं। नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरों को चलाने की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर रहे हैं। उक्त कैमरों को चालू कराने के लिए शहरवासियों ने गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इन्द्रजीत सिंह को भी शिकायत की जा चुकी है। शहर में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए करीब 49 लाख रुपये की राशि खर्च करते हुए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनमें 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे भी शामिल है। जिन्हें ऐसे स्थानों पर स्थापित किया है, जहां पर चारों दिशाओं से आने वाले मार्ग मिलते हैं। ताकि एक ही प्वाइंट से चारों दिशाओं की निगरानी हो सके। उक्त कैमरों पिछले छह माह से शौ पीस बने हुए हैं। जिन्हें चलाने की जिम्मेदारी ना तो नगर परिषद प्रशासन ले रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन। दोनों ही विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों को लगवाने का उद्देश शहर में होने वाली अपराधिक वारदातों को काबू करना था, ताकि अपराध को अंजाम देने वाले को दबोचा जा सके।

कहां-कहां लगे है कैमरे

शहर के पुराना लेबर चौक, महाराजा अग्रसैन चौक, अंबेडकर बाईपास चौक, सिटी थाना के सामने गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर, इसी मार्ग के बालूदा चौक और दमदमा चौक पर भी 360 डिग्री पर घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे लगे है। चूंगी नंबर एक आदि स्थानों पर लगे हैं। जिनके लगाने में करीब 49 लाख रुपये खर्च हुए थे। जिनमें से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी करीब 21 लाख रुपये का योगदान दिया था।

नवबर 2024 को नगर परिषद की तरफ से पुलिस के एसीपी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल पैनल लगाया था। पैनल लगाने के बाद कैमरों को चालू करके दिया गया था। जिसका कारण पुलिस अपराधियों को आसानी से पकड़ सकेंगी। क्योंकि अपराधियों को पकड़ने का काम पुलिस का होता है।

-दिगंबर सिंह-जेई, नगर परिषद, सोहना

नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल पैनल तो लगा दिया, लेकिन उनके पास कंट्रोल पैनल को चलाने वाला कर्मचारी नहीं है। यह जिम्मेदारी नगर परिषद की बनती है। नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी पुलिस पर टाल रही है।

- जितेंद्र सिंह, एसीपी, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।