गुरुग्राम में बाइकर की पिटाई करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हाथ जोड़कर बोले- गलती हो गई
- आरोपियों ने बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य को पकड़कर उस पर बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया था। हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण उसका सिर तो बच गया, लेकिन अन्य हिस्सों पर काफी ज्यादा चोट आई थीं। आरोपियों ने हार्दिक की 11 लाख रुपए की बाइक पर भी हमला कर उसे तोड़ दिया।

गुरुग्राम पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्थित बसई गांव के पास बाइकर्स ग्रुप के साथ मारपीट करने वाले और बेसबॉल बैट से हमला करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में एक बाइकर घायल गया था, जबकि उसकी महंगी बाइक को भारी नुकसान पहुंचा था। आरोपी युवक दिल्ली में जिम चलाते हैं, और उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी से बाइक राइडर्स ग्रुप का पीछा करते हुए उन्हें रास्ते में रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की थी। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवकों को खोज निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी बदमाशों का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि 'हम से गलती हो गई, फिर से ऐसा नहीं करेंगे। हमें क्षमा किया जाए।' हालांकि इस वीडियो में पुलिस ने आरोपियों की पहचान के बारे में कुछ नहीं बताया। आरोपियों ने बाइकर्स ग्रुप के एक युवक की बाइक में तोड़फोड़ करते हुए करीब 5 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया था। आरोपियों की पहचान भानु शर्मा (33), दीपक सिंह (24), प्रज्ञा शर्मा (23) और रजत सिंह (24) के रूप में हुई है।

बता दें कि NCR में कावासाकी बाइक राइडर्स का एक ग्रुप है, जो कि हर शनिवार या रविवार को राइड पर निकलता है। रविवार सुबह इस ग्रुप में शामिल 11 बाइकर्स दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंबियंस मॉल के पास इकट्ठा हुए। उन्हें पंचगांव के एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के लिए जाना था। इस बीच स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर इन बाइकर्स का पीछा किया।
इसी बाइकर्स ग्रुप के एक सदस्य और गुरुग्राम के सेक्टर-46 निवासी एक बाइकर हार्दिक शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियों चालक बाइक में टक्कर मारने के लिए गलत तरीके से स्कॉर्पियों चला रहा था। ऐसे में सभी बाइकर्स ने फैसला लिया कि इस स्कॉर्पियों के जाने के बाद निकला जाएगा। सभी ने अपनी बाइकें बसई गांव के पास फ्लाईओवर से नीचे उतार दीं। इसके बाद स्कॉर्पियों इन बाइक के आगे आकर रुकी। स्कॉर्पियों में सवार चार युवक नीचे उतरे, जिन्होंने बेसबॉल के बैट से इन युवकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
बाइकर्स ग्रुप के 10 सदस्य तो वहां निकल गए, लेकिन उन्होंने हार्दिक शर्मा को पकड़ लिया। उन्होंने हार्दिक शर्मा पर बेसबॉल के बैट से हमला किया। हेलमेट होने के कारण वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद इन्होंने उसकी बाइक को बेसबॉल के बैट से तोड़ना शुरू कर दिया। करीब 11 लाख रुपये कीमत की इस बाइक में पांच लाख रुपये का नुकसान इन स्कॉर्पियों सवार हमलावर युवकों ने कर दिया। उसके हाथ में भी चोट लगी है। एक्सरे के दौरान फ्रैक्चर का पता चलेगा। अभी हाथ में सूजन आ गई है। हार्दिक शर्मा ने बताया कि जब उनके ऊपर हमला हुआ, तब सभी हमलावर नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार युवक दिल्ली में एक जिम चलाते हैं। इस मामले को लेकर थाना सेक्टर 37 में एक मामला दर्ज किया गया था।