थप्पड़ मारे, गला दबाया फिर मुस्कुराते हुए चला गया; दुखद कहानी में बदली गुरुग्राम की महिला की दोस्ती
सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़ी दोस्ती आखिरकार एक दुखद कहानी में बदल गई। गुरुग्राम की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। जब वह इसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची तो उसे पार्टनर को माफ कर बड़ा बनने की सलाह दी गई।

सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़ी दोस्ती आखिरकार एक दुखद कहानी में बदल गई। गुरुग्राम की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। जब वह इसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची तो उसे पार्टनर को माफ कर बड़ा बनने की सलाह दी गई। महिला ने व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली 24 साल की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया है कि वह एक अपमानजनक रिश्ते से गुजरी और उसे उचित कानूनी सहायता भी नहीं मिली। लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कुशालिनी पॉल नाम की महिला ने बताया कि कैसे उसे एक ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जिसने उसका शारीरिक शोषण किया।
उन्होंने शनिवार को साझा की गई अपनी पोस्ट का शीर्षक दिया, ‘भारत: एक ऐसी जगह जहां न्याय प्रणाली घरेलू दुर्व्यवहार को वैध ठहराती है और इसके लिए महिलाओं को दोषी ठहराती है।’ पॉल ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए सौतिक गांगुली नाम के एक आदमी से मिलीं। उन्हें वह आदमी अच्छा लगा। जब वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलीं तो वह अपनी तस्वीरों से अधिक उम्रदराज दिख रहे थे। उन्होंने उसकी उम्र को नजरअंदाज करने का फैसला किया, क्योंकि वह उसके प्यार और भोलेपन में अंधी हो गई थीं।
धीरे-धीरे बदलने लगा
पॉल ने कहा कि धीरे-धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह अधिकार जताने लगा। पॉल ने इसके बाद अपने साथी के हाथों शारीरिक और भावनात्मक शोषण के कई प्रकरणों का वर्णन किया। उन्होंने लिखा कि उनकी मां जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसके बाहर उसने उसे थप्पड़ मारे। इसके बावजूद वह इस उम्मीद में उसके साथ रहीं कि चीजें बदल जाएंगी।
हाल ही में जब पॉल बर्लिन में अपने सपनों की यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई तो गांगुली ने उस पर शादी और बच्चों के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। बाद में 21 मार्च को उनकी मुलाकात हुई। उस मसय वह वह नशे में था और वही बात फिर से दोहराया। मना करने पर वह नाराज हो गया।
पॉल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "उसने मुझे बुरी तरह से थप्पड़ मारे, मेरे बाल खींचे, मेरा सिर दीवार पर पटक दिया और मुझे लात मारी। मैंने उसकी शर्ट फाड़ दी, उसका हाथ काट लिया, उसका प्रतिरोध किया, लेकिन वह उससे ज्यादा ताकतवर था। उसने मेरा गला घोंट दिया, मैं मुश्किल से सांस ले पा रही थी।" मैंने उससे जाने की विनती की। वह मुस्कुराते हुए चला गया और बोला कि तेरी औकात भी नहीं है। व्यवहार करना सीखो, अगर तुमने जाने की कोशिश की, तो मैं तुम्हें गर्भवती कर दूंगा और फिर तुमसे शादी कर लूंगा।
पुलिस ने दी बड़ा बनने की सलाह
पॉल ने अपनी बहन को इस भयावह घटना के बारे में बताया। बहन ने उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी। पॉल का दावा है कि महिला थाने की दो महिला पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। कहा कि उस आदमी को माफ कर दो और बड़ी बनो।
पॉल ने यह भी आरोप लगाया कि गांगुली ने कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की। पुराने टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल करके उन्हें आत्महत्या करने वाली, पागल और नशे की लत में डूबी हुई महिला के रूप में पेश किया। उन्होंने लिखा कि पहले दुर्व्यवहार और अब एक महिला के चरित्र का अपमान। यह अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली के पिता वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने भी इस मामले में अपनी वर्दी और प्रभाव का इस्तेमाल किया।
व्यवस्था पर भी सवाल
अपनी पीड़ा का वर्णन करते हुए पॉल ने लिखा कि उनका शरीर चोटों से भरा हुआ था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात से हुआ कि देश की व्यवस्था इस तरह के पुरुषों का समर्थन करने के लिए बनाई गई है। पोस्ट शेयर करने के बाद, पॉल का दावा है कि अन्य महिलाओं ने भी उनसे संपर्क किया है और बताया है कि उन्हें भी गांगुली के हाथों दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्हें पता चला है कि उनके रिश्ते के दौरान, गांगुली गुरुग्राम में एक अन्य महिला के साथ रह रहे थे, जिसके साथ उनका पांच साल तक रिश्ता रहा था।
भुगतने होंगे परिणाम
उन्होंने लिखा कि पिछले साल गांगुली की हरकतों के कारण उन्हें मातृत्व संबंधी जटिलताओं से संबंधित सर्जरी करानी पड़ी। गांगुली के कथित दुर्व्यवहार के पैटर्न पर प्रकाश डालते हुए पॉल ने कहा कि युवा लड़कियों ने भी उनके साथ अपनी खौफनाक घटनाओं को शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा, "मैं पीछे नहीं हटूंगी। मुझे नहीं पता कि मैं इससे कैसे उबर पाऊंगी, लेकिन एक बात तो तय है कि उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।"